TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने कपड़े हटा पहना मोबाइल, यूजर बोला- ‘इसे भारत से बाहर फेंको कोई’

Urfi Javed Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद अक्सर अपने हटके आउटफिट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। घर के अलग-अलग सामानों से शरीर को ढकने वाली उर्फी जावेद ने इस बार […]

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने कपड़े हटा पहना मोबाइल, यूजर बोला- 'इसे भारत से बाहर फेंको कोई'
Urfi Javed Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद अक्सर अपने हटके आउटफिट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। घर के अलग-अलग सामानों से शरीर को ढकने वाली उर्फी जावेद ने इस बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। उर्फी, टॉपलेस होकर फोन से अपनी बॉडी को ढककर पोज देती नजर आई हैं। और पढ़िएBigg Boss 16: शिव ठाकरे के जरिए शालीन भनोट की गर्दन पकड़े जाने पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- ‘इस ग्रुप में सब बदमाश’

Urfi Javed ने कपड़े हटा पहना मोबाइल

उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए अपना एक वीडियो (Urfi Javed Video) साझा किया है। इस क्लिप के जरिए एक्ट्रेस, फैंस को अनोखी आउटफिट टिप्स देती नजर आई हैं। वीडियो में उर्फी को ब्लू ट्राउजर पहने देखा जा रहा है। वहीं उन्होंने टॉपलेस होकर दो मोबाइल फोन बांध अपनी बॉडी को छिपाया हुआ है। साथ ही हाथ में ब्लेजर लिए उसे पहनकर पोज देती देखी जा रही हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'फुली चार्ज्ड।' साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन का इमोजी भी बनाया है।

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। क्लिप को महज चंद मिनटों के अंदर 64 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी के नए पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है,'अब ये क्या नया पागलपन है...कोई निकालो इसे भारत से।' दूसरे ने लिखा है,'बस यही देखना बाकी रह गया था जिंदगी में।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'उर्फी जी आप कुछ ज्यादा ही हटके हैं।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी उर्फी का मजाक बनाते हुए हंसने और गुस्से वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। और पढ़िएBigg Boss 16 Update: टीना दत्ता नहीं इस कंटेस्टेंट का कटा ‘बिग बॉस 16’ से पत्ता, खुलासे से फैंस शॉक्ड

हिंदुस्तानी भाऊ ने दी थी धमकी

हाल ही में हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से फेमस विकास पाठक ने उर्फी जावेद की क्लास लगाते हुए कहा था,'उर्फी को ऐसे कपड़े नहीं पहना चाहिए। वो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन आइकन समझ रही हैं। इससे बहन-बेटियों को गलत मैसेज जा रहा है। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि उर्फी सुधर जाएं नहीं तो वह सुधार देंगे।' उर्फी ने इसपर पलटवार करते हुए लिखा था,'और आप जो गली देते हो वो तो भारत की रिवाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है। मुझे सिर्फ सुधारना नहीं बिगाड़ना भी आता है।' यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.