Urfi Javed Fake Arrest Video Case: इंटरनेट संसेशन उर्फी जावेद अपनी अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिन उर्फी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती नजर आई थीं। मगर गिरफ्तारी (Uofi Javed Fake Arrest Video Case) का यह वीडियो फेक है, जिसपर अब मुंबई पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। उर्फी के खिलाफ फेक अरेस्ट का वीडियो बनाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने खोलकर रख दी ईशा मालवीय के लव ट्रायंगल की पोल, सबके उड़े होश!
‘सस्ते प्रचार के लिए कानून का उल्लंघन’ (Urfi Javed Fake Arrest Video Case)
मुबंई पुलिस ने मामले की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लर वीडियो शेयर करते हुए दी है। उर्फी इस वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पुलिस ने लिखा, ‘सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है।’
फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए लिखा, ‘सिम्बल और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।’
वायरल वीडियो की सच्चाई (Urfi Javed Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी को दो महिला पुलिसकर्मी अरेस्ट करते दिखाई दे रही हैं। ये विडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है। वीडियो के स्टार्टिंग में उर्फी एक कैफे से निकलती हुई नजर आ रही हैं। सामने से आ रही दो महिला पुलिस वालों से एक्ट्रेस पूछती हैं कि क्या हुआ? पुलिस कर्मी एक्ट्रेस से कहती हैं कि ‘चलो आप हमारे साथ, उर्फी पूछती है क्यों? इस पर वो बोलते हैं कि आपने इतने छोटे कपड़े पहने हैं इसलिए। उर्फी का रिप्लाई आता है कि मेरी मर्जी।