Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Hetal Yadav Accident: टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

Hetal Yadav Accident: हेतल यादव (Hetal Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जानकारी मिली है कि, हेतल यादव का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस उनसे उनका हाल चाल जान रहे हैं। कहा जा रहा है कि, शूटिंग से […]

Hetal Yadav Accident
Hetal Yadav Accident

Hetal Yadav Accident: हेतल यादव (Hetal Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जानकारी मिली है कि, हेतल यादव का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस उनसे उनका हाल चाल जान रहे हैं। कहा जा रहा है कि, शूटिंग से घर लौट रही थी तभी एक ट्रक सवार शख्स ने उनकी कार को टक्कर मार दी है। फिलहाल एक्ट्रेस ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इमली' की एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरने वाली थी कार - Imlie fame actress Hetal Yadav met with a car accident actress reveals about incident tmovf -

एक्ट्रेस का बयान

हेतल यादव (Hetal Yadav) ने बताया कि, वो रविवार रात लगभग 8:45 बजे पैक करके फिल्म सिटी से निकली थीं,  जैसे ही वो जेवीएलआर हाईवे पर पहुंची वहां एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में हेतल की कार फ्लाईओवर के किनारे पहुंच गई थी और हाईवे से नीचे गिरने वाली थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह कार को रोका और बेटे को फोन लगाकार पुलिस को सूचना देने को कहा। वहीं इस खबर को सुनकर उनके घर वाले भी परेशान हो गए।

और पढ़िएBigg Boss 16 Updates: क्या अर्चना की साजिश की वजह से हुई प्रियंका और अंकित की लड़ाई, देखें

Hetal Yadav discusses the challenges faced when she draped a kaashtha sari#8217; in Kashibai Bajirao Ballal. - Challenges, Discusses, Draped, Faced, Kaashtha, Mumbai, Yadav

बाल-बाल बची जान

हेतल यादव (Hetal Yadav) ने आगे कहा कि, वो इस घटना के बाद गहरे सदमे में चली गई थीं। उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर ऐसे अचानक क्या हो गया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और मुझे सुबह जल्दी सेट पर रिपोर्ट करना पड़ा क्योंकि वो शो में एक अहम सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से शूटिंग रुके।’ बता दें, हेतल यादव को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। फिलहाल वो ठीक हैं।

और पढ़िएShocking! टीवी एक्टर राकेश पॉल की बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Exclusive - Imlie actress Hetal Yadav met with a near fatal accident, here's what the actress has to say about it - Times of India

शूटिंग सेट पर लौंटी हेतल

हेतल यादव (Hetal Yadav) ने कहा कि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें, एक्ट्रेस इस वक्त टीवी सीरियल ‘इमली’ में नजर आ रही हैं जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। हेतल यादव को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी के फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली और आज उन्होंने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.