Ankita Lokhande: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) के पिता श्रीकांत लोखंडे (Shrikant Lokhande) का बीते दिन यानी शनिवार को निधन हो गया है। इस बात से अंकिता सदमे में है। हालांकि अभी तक पिता की मौत का कारण नहीं पता चला है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीकांत की मौत के बाद से सारा परिवार सदमे में है। फैमिली के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री में भी लोग दुखी हैं।
अंकिता है सदमे में (Ankita Lokhande)
पता हो कि,अंकिता के पिता की मौत के बाद से वो बेहद टूट गई हैं। एक्ट्रेस की अपने पिता के साथ खास बॉन्डिंग थी इसका पता इस बात से चलता है कि वो अपने पिता के साथ फोटो शेयर करती रहती थीं। वो अपने आपको संभाल नहीं पा रही हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। अंकिता एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके पिता एक बैंकर थे।
रविवार की सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का बीते दिन शनिवार को निधन हो गया। इस घटना से उनका पूरा परिवार गमगीन है। आज सुबह 11 बजे अंकिता के पिता का
ओशिवारा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके घर पर ही पिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
आपको पता हो कि अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा हैं। उन्हें टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर घर में एक खास पहचान मिली है। इसके अलावा वो कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं। अंकिता अपने पर्सनल मुद्दों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।
इसके अलावा वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्तों के लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। सुशांत ने पवित्र रिश्ता में उनके अपोजिट काम किया था।