-विज्ञापन-

तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से की सगाई, शेयर की खास तस्वीरे

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफ और ‘डांस दीवाने 3’ के जज तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन (Triveni Barman) से सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर इस कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

तुषार कालिया और त्रिवेणी को इन तस्वीरों में पीले रंग के आउटफिट में देखा जा सकता है। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही है। इस तस्वीर में तुषार कालिया और त्रिवेणी को हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”नई शुरुआत.. हमें प्यार और आशीर्वाद दीजिए।

इसके बाद तुषार कालिया ने इंगजमेंट फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों को ऑफ व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है। तुषार कालिया ने फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए इंगेजमेंट रिंग वाले इमोजी के साथ ‘टेकेन’ यानी हाथ थाम लिया लिखा।

तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन ने रोमांटिक पोज दिए हैं। तुषार कालिया की इन पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। करण जौहर ने कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ ‘बधाइयां’ लिखा।

इसके अलावा पुलकित सम्राट, सना सईद, फिल्ममेकर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर धर्मेश समेत अन्य लोगों ने भी कपल को सगाई की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) की होने वाली लाइफ पार्टनर त्रिवेणी बर्मन (Triveni Barman) असम की मॉडल हैं।

त्रिवेणी ने साल 2017 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब भी जीता था। त्रिवेणी (Triveni Barman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 70 हजार लोग फॉलो करते हैं।

 

Latest

Don't miss

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

ZHZB BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 4: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here