Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

TMKOC: इन शर्तों के साथ शो में लौट सकती हैं दया बेन! मेकर्स के उड़े होश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: टीवी का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को आखिर किसने नहीं देखा होगा। ये सीरियल लोगों के जहन में बसा हुआ है जिसके एपिसोड को लोग जीतनी बार देखें मन नहीं भरता। इस नाटक के कई स्टार्स इस सीरियल को छोड़ कर जा चुका है। हालांकि, एक ऐसा […]

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: टीवी का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को आखिर किसने नहीं देखा होगा। ये सीरियल लोगों के जहन में बसा हुआ है जिसके एपिसोड को लोग जीतनी बार देखें मन नहीं भरता। इस नाटक के कई स्टार्स इस सीरियल को छोड़ कर जा चुका है। हालांकि, एक ऐसा किरदार है जिसके सीरियल छोड़ने के बाद से अब तक उसके किरदार की भरपाई कोई नहीं कर सका है जिसकी चर्चा आज भी होती है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani aka Daya Ben to resume on May  18? - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers & Videos at  Bollywoodlife.com

हम बात कर रहे हैं इस सीरियल के दमदार किरदार दया बेन यानी की दिशा वकानी (Disha Vakani) की, जो अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। बता दें दिशा ने साल 2017 में यह शो मैटरनिटी लीव पर जाने के दौरान छोड़ दिया था जिसके बाद मेकर्स के अप्रोच करने के बाद भी वो शो में वापस नहीं आई। इस सीरियल के मेकर्स को यहां तक कहना पड़ गया था कि अगर दिशा इस नाटक में वापसी नहीं करती है तो ये सीरियल नई दया बेन के साथ ही आगे बढ़ाया जाएगा।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah producer says 'show will go on' if Disha  Vakani does not want to return as Dayaben - Hindustan Times

वहीं अब खबर आ रही है कि वो इस सीरियल में कमबैक कर सकती है जिसे लेकर उन्होंने कुछ शर्ते रखी हैं।दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा ने तीन शर्ते रखी हैं। पहली शर्त है कि वो हर एपिसोड के .5 लाख रुपए चार्ज करेंगी।  दूसरी शर्त है कि वो सिर्फ कुछ ही घंटे शूटिंग को देंगी। इसी के साथ उनकी आखिरी शर्त है कि उनके बच्चे के लिए सेट पर ही एक नर्सरी भी बने।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's 'Dayaben' Disha Vakani welcomes son,  becomes mom for second time | Entertainment News,The Indian Express

इन शर्तों को सुनने के बाद दिशा की एंटी मुश्किल ही नजर आ रही है लेकिन अगर मेकर्स उनकी बात मान लेते है तो वो एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनेंगी। वहीं अब देखना है कि दिशा वकानी की एंट्री होती है या फैंस को नई दिशा देखनी पड़ेगी। फिलहाल इस शो को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है लेकिन फैंस अब इसपर जल्द ही अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

 

First published on: Jul 31, 2022 11:43 AM