The 50: इंडियन टीवी पर रियलिटी शोज को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है. खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. वहीं अब जल्द ही टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ आ रहा है. आजकल हर किसी की नजरें इसी शो से जुड़ी खबरों पर टिकी हुईं हैं. दर्शक इस शो के कंटेस्टेंट के बारे में जानने को बेहद उत्सुक हैं.
पहले बात करें ‘द 50’ शो की तो मेकर्स के मुताबिक अबतक के सभी रियलिटी शोज से ये बिल्कुल अलग होगा. कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी. इसे आप जियोहॉटस्टार पर भी देख सकेंगे. इसका प्रीमियर 1 फरवरी को होगा और इसमें 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे, जिन्हें कुछ एंटरटेनिंग टास्क पूरे करने होंगे. इसमें कुल 50 एपिसोड होंगे.
‘The 50’ में लगेगा भोजपुरी तड़का
अबतक करन पटेल, फैसल शेख, और दिव्या अग्रवाल इस शो के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. वहीं अब भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर कपल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. जी हां भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा और उनके विक्रांत सिंह भी इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं. दोनों इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी है. वीडियो में मोनालिसा और उनके पति विक्रांत अपनी एनिवर्सरी पर खुश होते नजर आ रहे हैं. वहीं उनको मलाल भी है कि कलर्स टीवी ने उन्हें कोई गिफ्ट नहीं दिया. ऐसे में उनके सामने एक बड़ा सरप्राइज आता है. पति-पत्नी, दोनों को ‘द 50’ में शामिल होने का निमंत्रण आया.
ये सेलेब्स भी हो सकते हैं ‘द 50’ का हिस्सा
बता दें कई रिपोर्ट में सामने आया है कि बिग बॉस 18 के प्रतियोगी दिग्विजय राठी और चाहत पांडे को द 50 के लिए फाइनल कर लिया गया है. इसके अलावा ‘द 50’ के लिए मल्लिका शेरावत, किम शर्मा, जय भानुशाली, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे और विवियन डीसेना जैसे स्टार्स इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल, उर्फी जावेद, शिव ठाकरे और निक्की तंबोली धनाश्री वर्मा, कुशा कपिला, ओरी,रिद्धि डोगरा, निशा रावल और अश्मित पटेल भी शामिल हो सकते हैं.