Tabassum Govil Passed Away: हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) ने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों की मानें तो, तबस्सुम को दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। वहीं तबस्सुम की आत्मा की शांति के लिए 21 नवंबर को प्रेयर-मीट रखी गई है।
बेबी तबस्सुम ने जीते करोड़ों दिल
बताते चलें कि तबस्सुम गोविल किसी पहचान की मुहताज नहीं थीं। एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में कई वेटरन स्टार्स के साथ काम किया था। 40 और 50 के दशक में तबस्सुम ने बतौर बाल कलाकार ‘बहार’ और ‘जोगन’ जैसी हिट फिल्में दी थीं। साल 1947 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा सुहाग’ में भी वो बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं। तबस्सुम ने फिल्म ‘दीदार’ में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था।
पहले भारतीय टॉक शो को किया होस्ट
फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद तबस्सुम गोविल ने टेलीविजन का रुख किया था। तबस्सुम ने पहले भारतीय टेलीविजन टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की शुरुआत की थी। इस शो में हिंदी सिनेमा जगत के सितारों से खास बातचीत करती थीं। शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसी का नतीजा है कि ये शो दूरदर्शन पर 21 साल तक प्रसारित हुआ। शो की शुरुआत 1972 में हुई थी और यह 1993 तक प्रसारित हुआ। तबस्सुम ने हिंदी पत्रकारिता में भी बतौर संपादक 15 साल तक काम किया था।
तबस्सुम गोविल की पर्सनल लाइफ
तबस्सुम गोविल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने टेलीविजन जगत के मशहूर मैथालॉजिकल शो ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से शादी रचाई थी। तबस्सुम और विजय गोविल का एक बेटा है, जिनका नाम होशांग गोविल है।