Suniel Shetty: एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज “हंटरः टूटेगा नहीं तोड़ेगा” को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन उन्हें किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन के चलते देखा जा रहा है। इसी के चलते वे टीवी रियालिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर नजर आए। इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब वे बेहद इमोशनल दिखाई दिए। इस दौरान वह अपनी बेटी और पिता के बारे में बात कर रहे थे।
बेहद इमोशनल हो गए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
सुनील शेट्टी को हाल ही में सिंगिग रियालिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर बतौर गेस्ट देखा गया। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के परफार्मेंस को खूब एंज्वॉय किया। शो के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब एक्टर बेहद इमोशनल हो गए।दरअसल, शो की प्रतियोगी देबोस्मिता की सिंगिंग ने सुनील शेट्टी को उनका दिवाना बना दिया। वे इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने अपनी बेटी और पिता के साथ अपने कुछ सीक्रेट्स तक शेयर कर दिए।
बेटी आथिया के साथ है खास रिलेशन
उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे वास्तव में आपके पिता के साथ आपका बंधन और यह संबंध देखना बहुत पसंद है, क्योंकि मैं और अथिया भी इसी तरह के रिश्ते को साझा करते हैं। हमारा रिश्ता भी ऐसा ही है। मैं सिर्फ उसी के लिए जीता हूं।
पिता को किया याद
उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मेरे पापा के साथ मेरा रिश्ता भी ऐसा ही था। मुझे मेरे पिता पर गर्व है, क्योंकि नौ साल की उम्र में वह क्लीनर बॉय थे। इतनी छोटी उम्र में टेबल के चारों तरफ घूम कर सफाई करते थे, क्योंकि उनका हाथ वहां तक पहुंचता नहीं था। मुझे हर चीज में यही बात याद रहती है। आप जो भी हो, मां बाप के बदौलत ही हो।
मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि सुनील शेट्टी की हंटर ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। यह एक्शन पैक्ड थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें सुनील के अलावा ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट और करणवीर शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।