Sana Amin Sheikh and Aijaz Sheikh Divorce: मनोरंजन जगत में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं, उतनी ही जल्दी दम भी तोड़ देते हैं। बीते कुछ समय से इंडस्ट्री के कई पावर कपल्स के अलग होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, अब इस लिस्ट में टेलीविजन एक्ट्रेस सना अमीन शेख (Sana Amin Sheikh) का भी नाम जुड़ गया है। सना की पर्सनल लाइफ में तूफान मचा हुआ है, और अब ऐसी खबर है कि वो अपने पति एजाज शेख (Aijaz Sheikh) से तलाक लेने जा रही हैं।
Sana Amin Sheikh का बड़ा बयान
सना अमीन शेख बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सना ने कहा है,’पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही हमने शादी कर ली। हम दोनों टीवी की दुनिया में काम करते हैं। हमारे पास समय की कमी थी। मुझे निकाह के अगले दिन ही शूटिंग पर जाना पड़ गया था। वहीं एजाज भी एक टीवी शो को डायरेक्ट कर रहे थे। हम दोनों का बैकग्राउंड काफी अलग था। जिसकी वजह से हमारी शादी लंबा नहीं चल सकी।’
6 साल तक बचाया रिश्ता
सना अमीन शेख ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ज्यादा प्रकाश डालते हुए आगे कहा,’मैं अपनी टूटी शादी के बारे में जमाने के सामने बात नहीं करना चाहती। लोग अपनी शादी को केवल इसलिए बचाना चाहते हैं क्योंकि उनको जमाने का डर होता है। 6 साल की शादी में मैंने एक बात सीखी है कि अगर आप खुश नहीं हो तो किसी रिश्ते का कोई मतलब नहीं है। हम खुशी खुशी एक छत के नीचे नहीं रह पा रहे थे। हमारी शादी को बचाने का कोई भी रास्ता नहीं था।’
यहाँ पढ़िए – Jhalak Dikhla Jaa 10: नोरी फतेही का डांस देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा, मारी सीटी
Aijaz Sheikh से ऑफिशियली अलग हुईं सना अमीन शेख
सना अमीन शेख ने आखिर में कहा,’मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए 6 साल कुर्बान कर दिए। फिर भी मैं अपने रिश्ते को नहीं बचा सकी। ऐसे में हमने एक दूसरे को तलाक देने का फैसला किया है। अब हम ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद भी हम अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। शादी टूटने के बाद अब मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं। मैं जल्द ही ओटीटी के लिए काम करना चाहती हूं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें