Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

राखी के आरोपों के बाद रितेश ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

Rakhi Sawant Account Hack: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि राखी सावंत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है जिसके बाद वो बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के साथ मुंबई ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने […]

Rakhi Sawant Account Hack: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि राखी सावंत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है जिसके बाद वो बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के साथ मुंबई ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने एक्स हस्बैंड रितेश पर हैकिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। राखी के इन आरोपों पर अब उनके एक्स हस्बैंड रितेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Rakhi Sawant Announces Separation from Husband Ritesh, Says 'A Lot  Happened' After Bigg Boss 15

रितेश (Ritesh Statement) ने बयान देते हुए कहा कि, ‘मैंने जब तक उस पर करोड़ों रुपये खर्च किए तब तक उसे कोई दिक्कत नहीं हुई और जब मैंने खर्च करना बंद कर दिया तो उसने मुझ पर ऐसे आरोप लगाना शुरू कर दिया।’ आगे कहा कि, ‘ये तो आज ऐसा हुआ है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले समय में वो मुझे बदनाम करने के लिए मुझ पर और आरोप लगा दे। ये सब ड्रामा वो ही कर सकती है। मैं उससे बहुत दूर हूं और अपनी जिंदगी में खुश हूं।’

Mystery of Rakhi Sawant's husband Ritesh and other controversies about his  previous marriage, child | Tv News – India TV

इसी के साथ कहा कि, ‘उसने मुझे बहुत इमोशनल परेशानी दी है और अब मैं उससे बहुत दूर जा चुका हूं।’ बता दें राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए रितेश पर कई आरोप लगा रही है। राखी ने कहा कि, ‘मैं पुलिस स्टेशन में आई हूं क्योंकि मेरे पूर्व पति रितेश मुझे परेशान कर रहे हैं।

Rakhi Sawant on her separation with husband Ritesh: 'I loved him so much  and he left me' | PINKVILLA

राखी ने आगे कहा कि, ‘जब मैं उनके साथ थी, तब वह मेरा सोशल मीडिया मैनेज करते थेl जब हम अलग हुए, मैंने पासवर्ड चेंज नहीं कियाl मुझे नहीं लगा वह मुझसे बदला लेगा लेकिन अब वह बदला ले रहा हैl उन्होंने मुझे कहा है कि वह मुझे बर्बाद कर देगाl हम आज इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं, वो भी ऐड कर लिया हैl’

 

 

First published on: Jun 12, 2022 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.