Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस का 16वां सीजन बीतते दिनों के साथ और भी मजेदार होते जा रहा है। आए दिन हाउस में नोकझोंक देखने को मिलता है। इन सब के बीच ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने निमृत अहलूवालिया और टीना दत्ता को जमकर फटकार लगाई है। प्रतीक सहजपाल ने कहा कि निमृत अहलूवालिया में ईमानदारी की कमी है और वह बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सौंदर्या शर्मा एक “चालाक लोमड़ी” हैं और टीना दत्ता “सच्ची दोस्त” नहीं हैं।
प्रतीक सहजपाल ने कही ये बातें
होस्ट कृष्णा अभिषेक से बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि निमृत अभी ‘बिग बॉस’ के पहले हफ्ते में जी रही हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता कि काफी वक्त बीत चुका है और अब वक्त आ गया है कि वह ग्रुप में खेलने की बजाय सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे घर का सारा काम खुद ही करने देना चाहिए ताकि वह अपनी आँखें खोले और थोड़ा जाग सके। निमृत में विजेता या शो में फाइनलिस्ट बनने का गुण नहीं है। उनके पास आत्मविश्वास और ईमानदारी की कमी है। वह सोचती हैं कि वह एक ग्रुप में रहकर सुरक्षित खेल रही हैं लेकिन यह इस घर में काम नहीं करता है।
प्रतीक ने सौंदर्या को बताया ‘चालाक लोमड़ी’
प्रतीक ने यह भी खुलासा किया कि सौंदर्या बहुत चालाक हैं और टीना किसी की सच्ची दोस्त नहीं है। प्रतीक ने आगे कहा, “सौंदर्या बहुत चतुर हैं, उसने सोचा था कि वह गौतम विग के माध्यम से फिनाले में पहुंचेंगी, लेकिन उसके बाहर होने के बाद वह बहुत भ्रमित है। मुझे लगता है कि वह अभी बहुत अच्छा खेल खेल रही है क्योंकि वह निमृत के ग्रुप के साथ मिल रही है क्योंकि वे बहुमत में हैं और साथ ही सामग्री और फुटेज के लिए अर्चना गौतम के साथ भी हैं। वह निश्चित रूप से बहुत चालाक लोमड़ी है।
और पढ़िए –Bigg Boss Updates: सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर लगाई क्लास, दिखाया आयना
टीने के बारे में प्रतीक ने कही ये बात
टीना के खेल के बारे में पूछे जाने पर, प्रतीक ने कहा “टीना किसी की सच्ची दोस्त नहीं है। एक बार जब आप किसी के दोस्त बन जाते हैं तो आपको उनके साथ खड़ा होना पड़ता है चाहे कुछ भी हो लेकिन वह सिर्फ घर में सौदे कर रही है। आपको नॉमिनेशन से बचाने के लिए लोगों से गिड़गिड़ाना या आपको घर का कप्तान बनाना और उसके बाद ही आप उनके दोस्त बने रहेंगे, यह सही नहीं है और वह यही कर रही हैं। मुझे नहीं लगता कि यह उसे खेल में आगे ले जाएगा।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें