Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Pandya Store: सिमरन बुधरूप को मिली रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास

Simran Budharup Rape Threats: सीरियल पांड्या स्टोर की कहानी से लेकर इसके किरदारों तक, हर एक चीज दर्शकों को बेहद पसंद आती है। अक्सर स्टार प्लस के इस शो को टॉप 10 शोज की लिस्ट में देखा जाता है। हालांकि इस समय पांड्या स्टोर की जानी-मानी पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) की वजह से […]

Simran Budharup Rape Threats: सीरियल पांड्या स्टोर की कहानी से लेकर इसके किरदारों तक, हर एक चीज दर्शकों को बेहद पसंद आती है। अक्सर स्टार प्लस के इस शो को टॉप 10 शोज की लिस्ट में देखा जाता है। हालांकि इस समय पांड्या स्टोर की जानी-मानी पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) की वजह से इस शो की चर्चाएं हो रही हैं। खबरें है कि पांड्या स्टोर में नजर आने वाली अदाकारा सिमरन बुधरूप एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। पांड्या स्टोर में ऋषिता का किरदार निभाने वाली सिमरन बुधरूप को मेकर्स ने नेगेटिव केरैक्टर में दिखाया है। ऐसे में लोगों ने सिमरन बुधरूप को सच में विलेन मानना शुरू कर दिया है। इसी वजह से अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान ‘पांड्या स्टोर’ फेम सिमरन बुधरूप ने बताया कि, ‘मैं हमेशा निगेटिव कमेंट्स को नजरअंदाज करती हूं। मुझे पता है कि मेरा किरदार हमेशा गलत हरकतें करता है। ऐसे में ट्रोलिंग होना तो लाजमी है ही…। मेरे किरदार की वजह से रवि और देव का रिश्ता खराब हो गया। शो में मेरा किरदार काफी कुछ कर रहा है।’

 

  और पढ़िए –  करणवीर बोहरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, करोड़ों रुपए ठगने के जुर्म में केस दर्ज

 

आगे अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘बीते कुछ समय में लोगों ने मेरे किरदार को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर गालियां देते हैं। लोग मुझे रेप और जान से मारने तक की धमकी दे चुके हैं। बीते कुछ महानों से मेरे साथ काफी कुछ हो रहा है। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुकी हूं। 13-14 साल के बच्चों का एक ग्रुप है। इन बच्चों के माता पिता ने पढ़ने के लिए इनको फोन दिया है लेकिन ये बच्चे सोशल मीडिया पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं।’

 

  और पढ़िए –  Mreenal Deshraj Wedding: 43 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं एक्ट्रेस मृणाल देशराज, पिया के नाम की रचाई मेहंदी

 

सिमरन बुधरूप यही नहीं रुकीं, उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, ‘इन बच्चों को नहीं पता कि उनको सोशल मीडिया पर क्या बोलना है। नमां बाप को अपने बच्चों पर लगाम लगाकर रखनी चाहिए। मुझे इन बच्चों के लिए बुरा लग रहा है। इन पर ध्यान देने वाला शायद कोई नहीं है। मेरी भी एक छोटी बहन है जिसकी हर हरकत पर मैं पूरी निगरानी रखती हूं।’

 

यहाँ पढ़िए – टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 15, 2022 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.