मुंबई। एक समय पर टीवी के जाने-माने शो ‘निमकी मुखिया’ में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) अब जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। भूमिका गुरुंग ने अपनी अदाकारी से टीवी की दुनिया में वो नाम कमाया है, जिसके बारे में कई लोगों के लिए सोचना भी मुश्किल होता है। अपने टीवी शो निमकी मुखिया से एक्ट्रेस ने करोड़ों टीवी प्रेमियों का प्यार पाया था। लेकिन अब टीवी के बाद एक्ट्रेस जल्द ही एक क्राइम थ्रिलर शो चिंगारी के साथ WOW ओरिजिनल पर वेब डेब्यू करेंगी। इस ओटीटी शो की कहानी को विवेक खत्री ने लिखा है। जबकि इस शो को मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म WOW ओरिजिनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि इस शो में भुमिका गुरुंग के अलावा अमित लोहिया, सुनील बॉब और समीक्षा गौर भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
एक्ट्रेस ने खुद इस शो के बारें में बात करते हुए बताया है कि, ‘मैं अपने किरदार और शो की कहानी से काफी इंप्रेस हुई। इसने मुझे वास्तव में सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं इसमें चमत्कार कर सकती हूं। चिंगारी का चरित्र रंगों और परतों से भरा है, चिंगारी का किरदार फीमेल चुलबुल पांडे जैसा है। जब वह काम पर होती है तो उसमें डूब जाती है लेकिन उसका एक अजीब पक्ष भी होता है। वह अपने पेशे के प्रति भी बहुत वफादार है लेकिन कानून के हिसाब से नहीं चलती। मुझे लगता है कि वह सभी के लिए बहुत भरोसेमंद हैं।’
और पढ़िए – ‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग जल्द करेंगी ओटीटी डेब्यू, इस क्राइम थ्रिलर शो में आएंगी नजर
वहीं अपने काम करने के अनुभव को बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “विवेक सर के साथ काम करना बहुत ही अद्भुत रहा है और पूरी टीम बहुत मिलनसार और सहायक थी। विवेक सर बहुत ही मिलनसार हैं और विचारों-चर्चाओं के लिए खुले हैं। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं| वह एक परिवार के रूप में काम करना पसंद करते हैं और यह सेट पर बहुत अच्छी कार्य संस्कृति थी।”
इस बीच शो की कहानी लिखने वाले लेखक विवेक खत्री ने कहा कि, “चिंगारी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो सनसनीखेज अपराध कहानियों पर आधारित है, लेकिन यह एक नियमित क्राइम थ्रिलर टाइप शो नहीं है। इसमें कॉमेडी का तड़का भी है। मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैंने एक महिला चरित्र “चिंगारी चौबे” बनाया। वह तेज, बहादुर और साथ ही मज़ेदार अंडरकवर एजेंट है जो अपने अंदाज में काम करती है।”
आगे बताते हुए विवेक ने कहा कि, ”भूमिका के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा| ऐसा लगता है कि वह इसी किरदार के लिए पैदा हुई हैं| हमने 10 से अधिक अभिनेत्रियों का लुक टेस्ट लिया और आखिरकार हमने भूमिका को इस भूमिका के लिए चुना और उन्हें सेट पर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि भूमिका से बेहतर “चिंगारी” कोई और अभिनेत्री नहीं हो सकती थी। वह एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं, बहुत सहयोगी और जमीन से जुड़ी हैं। सुनील बॉब, रोहित कुमार, समीक्षा गौर और अमित जैसे अन्य कलाकारों ने भी शानदार काम किया है।”
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
क्लिक करे – News 24 APP अभी download करें