Aishwarya Sharma Neil Bhatt Video: ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम स्टार्स ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) रियल लाइफ में एक कपल हैं। बताते चलें कि जोड़ा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर दुबई में क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहा है। इसके साथ ही दोनों ने अपने पोस्ट्स से फैंस को इंगेज भी किया हुआ है। इसी को जारी रखते हुए ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-एक वीडियो पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट जगत में छा गया है।
Aishwarya Sharma का दुबई वाला डांस
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी के किरदार में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा के जरिए साझा किए गए वीडियो (Aishwarya Sharma Video) में वो दुबई की सड़क पर थिरकती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या को इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में चल रहे गाने ‘तू आजा’ के रिमिक्स वर्जन पर जलवा बिखेरते देखा जा रहा है। इस क्लिप में ऐश्वर्या मल्टी-कलर की प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस में गॉगल्स लगाए बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’जब आप बहुत काम कर रहे होते हैं और दुबई आपको पसंद करता है।’ ऐश्वर्या के पोस्ट पर पति नील भट्ट ने कमेंट कर लिखा है,’दुबई ने पुकारा और हम चले आए।’
और पढ़िए –देवोलीना ने अपनी ऑन स्क्रीन सास को नहीं दिया शादी का न्यौता, रूपल पटेल ने चौंकते हुए कही ये बात
Neil Bhatt ने भी दिखाए कूल मूव्स
नील भट्ट ने भी दुबई के सेम प्लेस से खुद का एक डांस वीडियो (Neil Bhatt Dance Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्टर, प्रिंटेड टीशर्ट के साथ क्रैपी पैंट पहने बेहद डैशिंग लग रहे हैं। साथ ही उन्हें गॉगल्स लगा फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के गाने ‘जेहदा नशा’ (Jehda Nasha) पर कूल मूव्स करते देखा जा रहा है। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है,’इस ट्रेंडसेटिंग गाने पर थिरकना पसंद आया!!!’
और पढ़िए –Viral Video: निक्की तंबोली ने सुकेश से जेल में की मुलाकात, मामले पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
फैंस कर रहे कपल की तारीफ
नील भट्ट के वीडियो (Neil Bhatt) के वीडियो पर भी फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’ दूसरे ने लिखा है,’आपकी और ऐश्वर्या मैम की केमिस्ट्री वर्ल्ड बेस्ट है।’ वहीं एक यूजर ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर एक्टर से सवाल पूछते हुए लिखा है,’क्या पाखी आने वाले एपिसोड में मरने वाली है?’
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें