Meraj Zaidi Passes Away: टेलीविजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। टेलीविजन जगत के दिग्गज राइटर मेराज जैदी (Meraj Zaidi)का निधन हो गया है। टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता फेम ‘झांसी की रानी’ समेत कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स की कहानी लिख चुके राइटर के निधन से टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है।
76 साल की उम्र में हुआ निधन (Meraj Zaidi Passes Away)
जाने-माने लेखक ने प्रयागराज के दांदूपुर में अपने घर पर आखिरी सांस ली। मेराज ना सिर्फ एक बेहतरीन लेखक थे बल्कि वो फेमस नाट्य निर्देशक, गीतकार और एक्टर भी थे। जी हां उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्म गोंगर 2 में भी एक्टिंग की है। मगर उन्होंने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा को कह दिया है।

Meraj Zaidi Passes Away
लंबे समय से थे बीमार (Meraj Zaidi Passes Away)
बताया जा रहा है कि मेराज जैदी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। लेखक के अचानक निधन से उनके परिवार और टीवी इंडस्ट्री के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। राइटर 5 पांचे हैं। उनके तीन बेटे शोएब, शेखू, शेरू और दो बेटियां सुनैना, उजमा है।
राइटर के साथ एक्टर भी थे मेराज
मेराज जैदी ने हबीब तनवीर के साथ कई शोज किए थे, जिनमें आगरा बाजार, मृतक बिहारी लाल हाजिर हों, शहर में कर्फ्यू, रामचरन चोर जैसे कुछ शोज ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उनके निधन से तमाम फैंस सहित टीवी जगत के कई सेलेब्स को गहरा दुख पहुंचा है।
मेराज ने लिखे थे ये शोज
मेराज जैदी (Meraj Zaidi Passes Away) ने ना सिर्फ झांसी की रानी बल्कि इसके अलावा उन्होंने टीवी के कई सुपरहिट शोज की स्क्रिप्ट और डायलाग्स भी लिखे थे। उनमें शोभा सोमनाथ की, वीर शिवाजी, राजा का बाजा और जी टीवी के फेमस सीरियल आपकी अंतरा का नाम शुमार है। इन सभी शोज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।