-विज्ञापन-

माही विज को मिली रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने पुलिस से मांगी मदद

Television News In Hindi: टीवी एक्टर्स और जय भानुषाली की पत्नी माही विज (Mahhi Vij) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक शख्स ने ना सिर्फ नकी कार में टक्कर मारी बल्कि उनके साथ गाली गलौच भी की। माही वीडियो में ये तक कह रही है कि शख्स ने उन्हें दुष्कर्म करने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना के बारे में माही विज ने खुलकर ट्विटर पर बताया है और मुंबई पुलिस ने मदद भी मांगी हैं।

माही विज ने अपने वीडियो (Mahhi Vij Video Viral) में उस शख्स की कार की नंबर प्लेट भी शेयर की है जिससे पुलिस उस शख्स तक आसानी से पहुंच सके। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस शख्स ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर रेप की धमकी दी। मुंबई पुलिस मुझे इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करे जिसने हमे धमकी दी है’।

इतना ही नहीं माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने तुरंत ट्वीट किया और कहा कि वो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं। मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए माही ने बताया कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और उन्होंने कहा कि वो उसे कॉल करेंगे। माही विज के ट्वीट पर काजल जैन नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘वो इसे बिल्कुल बर्दाश्त ना करें और इस मुद्दे पर बात करें।

इसपर माही विज ने रिप्लाई कर बताया कि जिस वक्त ये घटना उस वक्त हुई जब उनकी बेटी तारा भी उनके साथ थीं और उन्हें तारा के लिए बहुत डर लग रहा था। माही का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसपर फैंस उन्हें इसपर जल्द एक्शन लेने की साथ ही बर्दाश्त नहीं करने की बात कह रहे हैं।

 

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here