Saturday, 10 January, 2026

---विज्ञापन---

‘हमें ड्रामा नहीं पसंद’, Jay Bhanushali संग तलाक पर आया Mahhi Vij का रिएक्शन, एलिमनी पर भी कही ये बात

माही विज ने हाल ही में अपने और जय भानुशाली के तलाक को लेकर बात की है. माही ने बताया कि यह उनका आपसी फैसला है और एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह बच्चों की जिम्मेदारियां मिलकर उठाएंगे. साथ ही माही ने कहा कि उन्होंने 5 करोड़ की एलिमनी नहीं ली है.

Jay Bhanushali-Mahhi Vij
Jay Bhanushali-Mahhi Vij

माही विज और जय भानुशाली टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. हाल ही में दोनों ने अपना तलाक अनाउंस किया है, जिसको लेकर वे सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल ने तलाक का यह फैसला आपसी सहमति से लिया है और अभी भी वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. हालांकि इस तलाक की अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने कपल के कमेंट सेक्शन में अलग अलग तरह से अपने विचार भी साझा किए थे. इसके अलावा एलिमनी को लेकर भी कई बातें बनी थी. वहीं अब तलाक को लेकर माही विज ने पहला रिएक्शन दिया है और एलिमनी पर भी बात की है.

आपसी सहमति से माही और जय ने लिया तलाक

दरअसल, माही ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने और जय को लेकर कई सारी बातों और सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, “हां मैं और अलग हो गए हैं. हमारा तलाक हो गया है, लेकिन हम अभी भी अच्छे हैं. हम दोनों बहुत शांति वाले लोग हैं. हमें ड्रामा, लड़ाई झगड़े और गंदगी नहीं पसंद है. हमने तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया है, क्योंकि हमारे लिए अलग-अलग रास्ता अपनाना बेहतर है.

माही ने नहीं ली 5 करोड़ एलिमनी

माही ने इस बीच अपने बच्चों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बच्चों के लिए भी एक अच्छा एग्जांपल है कि अगर चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि जब अलग होने का समय आए तो आप एक दूसरे के साथ वॉर करें या गलत बर्ताव करके या बच्चों को इसमें शामिल करके रिश्ते की नेगेटिविटी में घसीटें. उन्होंने ये भी कहा कि, “तलाक के बाद बातें चल रही हैं कि मैंने 5 करोड़ रुपये लिए हैं, तो ऐसा कुछ नहीं है.

बच्चों की जिम्मेदारियां साथ मिलकर निभाएंगे जय और माही

इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि वे बच्चों की जिम्मेदारियां मिलकर निभाएंगे. उन्होंने कहा, “इसलिए जय और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे. हमारी एक बेटी है, हमारे तीन बच्चे हैं. इस बात का कोई सवाल ही नहीं है कि कौन जिम्मेदारी लेगा और कौन नहीं. हम दोनों बराबर जिम्मेदारी लेंगे और हम दोनों उनसे बराबर प्यार करते हैं. ऐसा नहीं है कि बच्चे हमारे साथ आ गए हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. उन्हें पहले की तरह ही सब कुछ मिलता रहेगा.

नेगेटिव कमेंट्स पर बोली माही विज

एक्ट्रेस ने निगेटिव कमेंट सेक्शन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं कमेंट सेक्शन में बहुत कुछ पढ़ रही हूं, लोग पूछ रहे हैं कि हमने बच्चे क्यों गोद लिए, हमारे बच्चे क्यों हुए, हमारा बैंक अकाउंट खाली नहीं है, हम अपने बच्चों की देखभाल कर सकते हैं और ऐसा भी नहीं है कि जय अपनी जिम्मेदारियों से भाग गया हो या मेरे पास कुछ भी न हो. तीनों बच्चे पहले की तरह ही अपनी जिंदगी जीते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2026: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1, ‘तन्वी द ग्रेट’ को भी मिली जगह

First published on: Jan 09, 2026 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.