Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

“अब गोला और बारूद दोनों आ गए हैं,” Laughter Chefs 3 की कास्ट ने मनाई भारती सिंह के फिर से मां बनने की खुशियां

Bharti Singh Second Baby: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. आज सुबह यानी 19 दिसंबर को भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 3 की कास्ट ने भी भारती के मां बनने की खुशियां मनाई.

Bharti Singh Welcomes Second Baby Boy With Husband Haarsh Limbachiyaa

Bharti Singh’s Second Baby: पॉपुलर कॉमेडियन एक्ट्रेस भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. आज सुबह 19 दिसंबर को भारती सिंह ने 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज आते ही लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. पूरी टीवी इंडस्ट्री के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. टीवी से लेकर बॉलीवुड और फैंस तक सभी भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहें हैं. इसी बीच Laughter Chefs सीजन 3 की कास्ट ने भी भारती के मां बनने की खुशियां बनाई है. बता दें भारती इस शो की होस्ट हैं.

भारती सिंह के मां बनने की खबर सुनते ही Laughter Chefs 3 की कास्ट और क्रू के बीच खुशियों की लहर दौड़ उठी. सेट पर पूरी कास्ट खुशियां मनाते दिखी. इसका वाइड भी खूब वायरल हुआ है. e times tv द्बारा शेयर किए गए इस वीडियो में लाफ्टर शेफ के सेट पर कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर, कश्मीरा शाह मिठाइयां खाते, खुशियां मनाते दिख रहे हैं. कोई कह रहा कि “हम मामा बन गए,” तो वहीं एक्ट्रेसेस कह रहीं कि “हम मासी बन गए, काजू आ गया.”

“अब गोला और बारूद दोनों आ गए हैं”

वीडियो में मीडिया और पैपराजी भी नजर आ रहे हैं. सब भारती सिंह को दूसरी बार मां बनने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच अली गोनी मजाक में कहते हैं, “अब गोला और बारूद दोनों आ गए हैं.” इस पर सब हंसने लगते हैं. एक्ट्रेस कश्मीर शाह दो जुड़वे बच्चे ‘कृषांग’ और रेयांश की मां हैं. भारती के दूसरे बच्चे के जन्म पर कश्मीरा ने कहा, “अब चीकू पीकू का भी फ्रेंड आ गया… मेरे दो लड़के उनके दो दोस्त आ गए. ऐसे लाफ्टर शेफ की पूरी टीम ने भारती के दूसरे बच्चे की खुशियां मनाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

First published on: Dec 19, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.