Kiku Sharda Emotional Note On Parents: टीवी इंडस्ट्री से एक दुख खबर सामने आ रही है। सबको हसाने वाला चेहरा अब गम में डूबा हुआ नजर आ रहा है। हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) की। कीकू शारदा पर अब दुखों के पहाड़ टूट पड़े हैं। उन्होंने अब खुद अपने गम को दुनिया के सामने रख दिया है। एक्टर ने बताया कि उनके माता और पिता का हाल ही में निधन हो गया है। कीकू शारदा (Kiku Sharda Parents Demise) ने अपने दोनों पेरेंट्स को खो दिया है।
इमोशनल हुए कीकू शारदा (Kiku Sharda Emotional Note On Parents)
दरअसल, कुछ देर पहले कीकू शारदा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। कीकू ने अपने पेरेंट्स की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दुखों का फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है जिसे पढ़ने के बाद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। कीकू ने इस नोट में अपने मां और पापा को याद किया है और उनसे सीखी अच्छी बातों का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें : सिनेमा जगत से फिर आई मनहूस खबर, 24 घंटे भी नहीं बीते, एक और डायरेक्टर का हुआ निधन
मां को किया याद (Kiku Sharda Emotional Note On Parents)
कीकू ने मां और पापा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले 2 महीनों के अंदर उन दोनों को खो दिया। मेरी मां और मेरे पापा। मां-आपकी बहुत याद आती है। मां, आपके बिना जिंदगी के बारे में कभी सोचा नहीं था। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा, मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही, मेरी हर कामयाबी पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा। केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आप से, बहुत कुछ पूछना था आपसे, ये सब अब किस से?’
पिता के लिए कहा- (Kiku Sharda Emotional Note On Parents)
कीकू ने आगे लिखा, ‘पापा- आपको हमेशा इतना स्ट्रांग देखा, इतना कॉन्फिडेंट देखा, लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारे प्लान्स थे, आपके लिए परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता था। ‘पॉस्टिविटी’ इस तरह मैं आपको डिस्क्राइब करता हूं, मैंने कभी किसी को आपके जितना पॉजिटिव नहीं देखा। जिंदगी के सबसे बड़े डाउन फॉल में भी आपने हमेशा ब्राइट साइड देखी। बहुत सीखा आपसे और बहुत सीखना था आपसे। आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं। आपने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप साथ हैं। मिस यू मां और पा।’