KBC 15: रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 15) इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को अपनी दमदार आवाज से होस्ट करने का जिम्मा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उठाया है। शुक्रवार 27 अक्टूबर वाले लेटेस्ट एपिसोड में राजस्थान के एक महिला ग्रुप ने पार्टिसिपेट किया।
इस ग्रुप का नाम धाकड़ क्षत्राणियां था। इन महिलाओं ने जहां एक तरफ बिग बी संग चुटकी लेते हुए डेट पर जाने की डिमांड की। वहीं गेम भी बहुत शानदार तरीके से खेला, और अपनी समझदारी से 50 लाख तक के सवाल पर भी पहुंच गईं। लेकिन यहां पर उनकी गाड़ी अटक गई और फिर क्या हुआ ये जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
यह भी पढ़ें: कंटेस्टेंट ने ‘बिग बी’ के सामने रख दी ऐसी शर्त, सुन रह जाएंगी जया बच्चन दंग
खेला शानदार खेल (KBC 15)
केबीसी सीजन 15 चल रहा है, जिसे देखने के लिए लोग जल्दी से अपना काम खत्म करके बैठ जाते हैं। हाल ही में आए लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सोफे पर 3 राजस्थानी महिलाओं ने गेम खेला, जिनके ग्रुप का नाम धाकड़ क्षत्राणियां है। ग्रुप की कप्तान तेज कन्या राठौड़ ने अपनी टीम के साथ बहुत ही बेहतरीन गेम खेलते हुए 25 लाख के सवाल का जवाब बड़ी समझदारी से दिया।
50 लाख के सवाल पर अटक गई गाड़ी
हालांकि शानदार गेम खेलने के बाद धाकड़ क्षत्राणियों की गाड़ी 50 लाख के सवाल पर अटक गई। उनसे सवाल पूछा गया कि, ‘इनमें से किस संगीतकार ने पंडित नेहरू की ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण से प्रेरित एक रचना के लिए ‘बेस्ट इंस्ट्रुमेंटल कम्पोजीशन’ का ग्रैमी पुरस्कार जीता था?’
इस सवाल के ऑप्शन थे-
A: चार्ल्स लॉयड
B: एरिक डॉल्फी
C: जो लोवानो
D: टेड नैश
तेज कन्या समेत टीम की अन्य दोनों महिलाओं ने सवाल का जवाब देने की अच्छी कोशिश की लेकिन सही जवाब पर निश्चित न होने पर शो को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने फोनो फ्रेंड लाइफ लाइन भी इस्तेमाल की लेकिन सही जवाब न मिला। ऐसे में उन्होंने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए 25 लाख पर शो को छोड़ने का का सही फैसला किया। उनके इस फैसले की अमिताभ बच्चन ने भी सराहना की।
आप जानते हैं सवाल का सही जवाब (KBC 15)
अब हम आपसे पूछते हैं कि क्या आप जानते हैं कि इस सवाल का सही जवाब क्या है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी यानी टेड नैश है।