Kaun Banega Crorepati: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati) को पहला करोड़पति मिल गया है। वहीं, शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर अब लग रहा है कि शो को अपना नया करोड़पति भी जल्द ही मिलने वाला है। केबीसी 15 (Kaun Banega Crorepati) के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर एक करोड़ के सवाल को खेलने वाली है। अब देखना ये होगा कि वो सवाल का जवाब दे पाती हैं या नहीं।
1 करोड़ का सवाल (Kaun Banega Crorepati)
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ क्विज खेलने का मौका मिलता है। धीरे-धीरे कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर खेल में आगे बढ़ती जाती है और आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों का जवाब देती हैं और अब वो 1 करोड़ के सवाल पर आ पहुंची हैं। तेजिंदर जिस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वो इस सीजन की दूसरी करोड़पति का खिताब अपने नाम कर सकती हैं।
सुपर संदुक के दिए सही जवाब (Kaun Banega Crorepati)
सबसे खास बात ये है कि तेजिंदर कौर इस सीजन में सुपर संदुक के सभी सवालों को सही कराने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि तेजिंदर कौर अब एक करोड़ के सवाल का सामना कर रही हैं। प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तेजिंदर कौर इस सीज़न में सुपर संदुक से सभी प्रश्नों का सही उत्तर देने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
तेजिंदर कौर ने जीते 50 लाख (Kaun Banega Crorepati)
सुपर संदुक के सभी सवालों के सही जवाब देकर तेजिंदर कौर ने शो में अब तक 50 लाख की रकम जीत ली है और अब वह 1 करोड़ के सवाल का सामना करने के लिए तैयारी में जुटी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की वह नई करोड़पति विजेता बन पाएगी या नहीं? गौरतलब है कि पंजाब के जसकरन ‘कौन बनेगा करोड़पति 15′(Kaun Banega Crorepati) के पहले करोड़पति बने थे। उन्होंने अपनी काबिलियत से बिग बी का भी दिल जीत लिया था।