Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

प्राइज मनी और ट्रॉफी ही नहीं विनर को मिलेगी अबू धाबी की ट्रिप, बेहद खास होगा फिनाले

Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale: टीवी के पॉपुलर रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ का अपने अंतिम चरण पर है। आज यानी 2 मार्च को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। हर किसी की निगाहें इस पर ही टिकी हैं कि इस बार शो का विनर कौन बनेगा? टॉप 5 की लिस्ट […]

Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale manisha rani shoaib ibrahim and prize money details
Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale manisha rani shoaib ibrahim and prize money details

Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale: टीवी के पॉपुलर रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ का अपने अंतिम चरण पर है। आज यानी 2 मार्च को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। हर किसी की निगाहें इस पर ही टिकी हैं कि इस बार शो का विनर कौन बनेगा? टॉप 5 की लिस्ट में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, अद्रिजा सिन्हा और धनश्री वर्मा हैं।

मनीषा रानी बनेंगी’झलक दिखला जा 11′ की विनर!

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale)को अपना विनर मिल गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी शो की विनर बनेगीं। हालांकि, अभी तक विनर के नाम को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मनीषा रानी ने अपने जबरदस्त डांस से सभी का दिल जीत लिया है।

प्राइज मनी के साथ मिलेगी अबू धाबी की ट्रिप

इस बार शो के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ सोनी टीवी की ओर से 25 लाख रुपये की कैश प्राइज दी जाएगी। इसके अलावा विजेता को अबू धाबी का टूर भी मिलेगा। शो का ग्रैंड फिनाले आप 8 बजे से 12 बजे तक देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhala के फिनाले में शामिल नहीं हाेंगे शिव ठाकरे, वजह एलिमिनेशन से जुड़ी

कहां देख सकते हैं शो का ग्रैंड फिनाले

शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान, अरशद वारसी शो के विनर की घोषणा करेंगे। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ‘झलक दिखला जा 11’ दो दिन तक चलेगा। आप इस शो को सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।

First published on: Mar 02, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.