Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Jhalak Dikhhla Jaa: माधुरी दीक्षित ने रणबीर-आलिया के लिए नीतू कपूर को दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें नया प्रोमो

Jhalak Dikhhla Jaa: डांसिग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 इस समय दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस हफ्ते ‘झलक दिखला जा’ कपूर स्पेशल होने वाला है, जिसमें नीतू कपूर बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं। जहां सभी कंटेस्टेंट और जज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का स्वागत करते हैं। इस कपूर स्पेशल खास […]

Jhalak Dikhhla Jaa New Promo
Jhalak Dikhhla Jaa New Promo

Jhalak Dikhhla Jaa: डांसिग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 इस समय दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस हफ्ते ‘झलक दिखला जा’ कपूर स्पेशल होने वाला है, जिसमें नीतू कपूर बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं। जहां सभी कंटेस्टेंट और जज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का स्वागत करते हैं। इस कपूर स्पेशल खास वीक का प्रोमो कलर्स टीवी वालों ने जारी कर दिया है, जिसमें जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने न्यूली वेड्स एंड सून पेरेंट टू बी कपल रणबीर-आलिया के लिए नीतू कपूर को एक तोहफा दिया।

यहाँ पढ़िए Dance Video: अंजलि अरोड़ा ने सज-धजकर लगाए ठुमके, यूजर बोला- ‘आप तो आग ही…’

धक-धक गर्ल ने नीतू कपूर को बाल-गोपाल जी गिफ्ट में दिए

‘झलक दिखला जा’ के नए प्रोमो में इस बार सब कुछ खास होने वाला है। कपूर स्पेशल वीक में कंटेस्टेंट नीति टेलर अपनी परफॉर्मेंस के जरिए रणबीर-आलिया को शादी का तोहफा यानि ट्रिब्यूट दिया, जो नीतू कपूर को बहुत पसंद आया। इसके बाद जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने नीतू जी से बात की और कहा रणबीर-आलिया की अभी शादी हुई और अब वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं, मैं दोनों के लिए ये तोहफा लाई हूं। धक-धक गर्ल ने नीतू कपूर को बाल-गोपाल जी गिफ्ट में दिए।

यहाँ पढ़िए Bigg Boss 16: अली गोनी और राहुल वैद्य का फेवरेट बना ये ‘बिग बॉस 16’ का कंटेस्टेंट, ट्वीट कर किया सपोर्ट

नीतू कपूर ने किया धन्यवाद

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बड़े ही प्यार से माधुरी दीक्षित का ये तोहफा लिया और धक-धक गर्ल का धन्यवाद किया। बता दें कि रणबीर-आलिया पेरेंट बनने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं और इस समय वो अपने होने वाले बच्चे के आने की तैयारियां कर रहे हैं। बीते दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर पर आलिया का बेबी शॉवर रखा गया था, जहां कुछ सगे संबंधी ही मेहमान बनकर पहुंचे थे।

ब्रह्मास्त्र की सक्सेस का मजा ले रहे हैं रणबीर-आलिया

रणबीर-आलिया इस समय अपने पेरेंटहुड पीरियड को जीने का इंतजार तो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र की सक्सेस का भी मजा ले रहे हैं। ब्रह्मास्त्र बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, जिससे फिल्म के मेकर्स और स्टार्स बेहद खुश हैं। ब्रह्मास्त्र बीते 9 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर जलवा दिखाने के लिए भी तैयार है।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 07, 2022 09:16 AM