Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Jhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे विक्की कौशल, डूओ पर फिदा फैंस

Madhuri Dixit Vicky Kaushal Dance Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के शो को जज करने के स्टाइल से लेकर समय-समय पर उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं शो […]

Jhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे विक्की कौशल, डूओ पर फिदा फैंस
Jhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे विक्की कौशल, डूओ पर फिदा फैंस

Madhuri Dixit Vicky Kaushal Dance Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के शो को जज करने के स्टाइल से लेकर समय-समय पर उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस को कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग धमाल मचाते देखा जाना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के तापमान को काफी ज्यादा बढ़ा रहा है।

और पढ़िएGautam Vig: सौन्दर्या शर्मा संग बढ़ रहीं नजदीकियों पर आया गौतम विज की एक्स वाइफ का रिएक्शन, बोलीं- ‘ये बस अट्रैक्शन…

माधुरी दीक्षित पर फिदा हुए विक्की कौशल

माधुरी दीक्षित ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के प्रोमो को साझा किया है। इस क्लिप में माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल, फिल्म ‘पड़ोसन’ के गाने ‘मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है साथ ही फैंस को ये डूओ काफी पसंद आ रहा है।

अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा बेहतरीन डूओ

वीडियो में माधुरी दीक्षित पिंक कलर के सरारा सूट में हमेशा की तरह बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं विक्की कौशल को मल्टीकलर की प्रिंटेड शर्ट के साथ व्हाइट सूट-पैंट पहने स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है। इस प्रोमो वीडियो को साझा करते हुए धक-धक गर्ल ने कैप्शन में लिखा है,’बहुत ही खास मेहमानों के साथ ढेर सारी मजेदार और अद्भुत प्रस्तुतियां आपके सामने आ रही हैं। इस वीकेंड के एपिसोड के लिए आप कितने उत्साहित हैं?’

और पढ़िएBigg Boss 16 Update: टीना दत्ता नहीं इस कंटेस्टेंट का कटा ‘बिग बॉस 16’ से पत्ता, खुलासे से फैंस शॉक्ड

फैंस ने लुटाया माधुरी-विक्की पर प्यार

माधुरी दीक्षित का ये पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस को ये क्लिप कितनी पसंद आ रही है, इसका अंदाजा इसपर आ रहे लाइक्स से ही लगाया जा सकता है। माधुरी-विक्की के डांस वीडियो (Madhuri Dixit Vicky Kaushal Dance Video) को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’बेहतरीन डूओ…अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।’ दूसरे ने लिखा है,’माधुरी मैम वाकई चांद का टुकड़ा हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी दिल और लव वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन को भरते नजर आए हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

First published on: Nov 18, 2022 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.