जय भानुशाली और माही विज टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. हालांकि बीते लंबे वक्त से दोनों के तलाक की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब इसको लेकर उन्होंने पुष्टि कर दी है. दोनों ने अपनी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है. बता दें कि कपल बीते 14 साल से शादी में थे और अब उनके इस रिश्ते का अंत होने जा रहा है. कपल के तलाक की खबर सुन फैंस भी काफी हैरान और भावुक हैं.
आपसी सहमति से जय और माही हुए अलग
माही और जय ने इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने बताया सोच समझकर और आपसी रजामंदी से लिया है.कपल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, ” आज हम एक ऐसे मोड़ पर पहुंचे हैं, जिसे लाइफ ने हमारे लिए चुना है. हमने साथ मिलकर प्यार, तरक्की, समझदारी और इंसानियत को हमेशा वैल्यू दी है. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट पेरेंट्स हैं, बेस्ट फ्रेंड बनने और उनके हित में जो कुछ भी करना पड़े, उसे सम्मान और समझदारी से करेंगे.

एक दूसरे का हमेशा करेंगे सम्मान
उन्होंने आगे कहा, “हम भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन हमारे बीच कोई दुश्मन नहीं है और इस फैसले से कोई नकारात्मकता नहीं जुड़ी है. कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले, प्लीज जान लें कि हमने ये कदम शांति के लिए उठाया है. किसी और वजह से नहीं. हम एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक दूसरे का सपोर्ट करते रहेंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे. आपसी सम्मान के साथ हम आपसे आगे बढ़ते हुए, सम्मान, प्यार और दया की कामना करते हैं.
जय और माही मिलकर उठाएंगे बच्चों की जिम्मेदारी
बता दें कि जय और माही अब तक अपनी 6 साल की बेटी तारा की जिम्मेदारी साथ मिलकर उठा रहे हैं. वैसे ही आगे भी ये जारी रहेगी. वहीं उनके अन्य दो बच्चों की जिम्मेदारी भी साथ मिलकर उठाएंगे. जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. दोनों ने शादी से भी पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट भी किया था. हालांकि अब एक खूबसूरत रिश्ते का अंत हो गया है और दोनों अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महाराजा-दृश्यम छोड़िए, 8.3 की रेटिंग वाली इस फिल्म का क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश