Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Hina Khan Video: हिना खान का स्पार्कल लुक बढ़ा रहा तापमान, शूट में दिखाईं बोल्ड अदाएं

Hina Khan Video: हिना खान टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं। साथ ही हिना सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना नया वीडियो साझा कर इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ा दिया है। हिना का स्पार्कल लोगों को काफी पसंद […]

Hina Khan Video: हिना खान का स्पार्कल लुक बढ़ा रहा तापमान, शूट में दिखाईं बोल्ड अदाएं
Hina Khan Video: हिना खान का स्पार्कल लुक बढ़ा रहा तापमान, शूट में दिखाईं बोल्ड अदाएं

Hina Khan Video: हिना खान टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं। साथ ही हिना सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना नया वीडियो साझा कर इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ा दिया है। हिना का स्पार्कल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Hina Khan Video

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए वीडियो (Hina Khan Video) के साथ फैंस को विजुअल ट्रीट दी है। इस क्लिप में एक्ट्रेस शिमरी सिल्वर लहंगे में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। हिना ने शिमरी आई मेकअप भी किया हुआ है, जो उनके लुक को काफी आई कैची बना रहा है। इसके अलावा डीवा खुले बाल में बैंड लगा, डायमंड जूलरी और सिल्वर चूड़ियों के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज करती देखी गई हैं।

और पढ़िए –Shweta Tiwari Dance Video: श्वेता तिवारी ने बाथरोब पहन किया ‘बेशरम रंग’ डांस, बोल्ड अदाओं पर फैंस लट्टू

Hina Khan के स्पार्कल का चला जादू 

हिना खान (Hina Khan) के वीडियो की शुरुआत डार्क लाइट के साथ हो रही है, जिसमें उनका शिमरी लुक काफी चमक रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस लाइट में आकर कातिल अदाओं से तहलका मचाती नजर आ रही हैं। हिना की अदाएं, अटायर, मेकअप और पोज सब ऑन पॉइंट है। वहीं इस वीडियो के साथ हिना एक बार फिर फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं।

और पढ़िए –Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: सई ने विराट को दिया 72 घंटे का समय, बदल जाएगी पूरी कहानी

लुक पर दिल हार बैठे फैंस 

हिना खान ने अपने स्टनिंग पोस्ट को कैप्शन दिया है,’किसी को मेरी चमक फीकी नहीं पड़ने देंगे..#reelsinstagram #relitfeelit #reelkarofeelkaro #trendingreels #ReelsWithHK।’ हिना के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’उफ्फ!! कौन हो सकता है इससे ब्यूटीफुल और बोल्ड।’ दूसरे ने लिखा है,’ओह गॉड ये बहुत स्टनिंग हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ऐसा लग रहा है बस आपको देखता रहूं।’ ऐसे ही बाकी फैंस ने भी रेड हार्ट और फायर वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 18, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.