Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: हिना खान ने इन 5 कंटेस्टेंट की खोली पोल, शिल्पा के चेहरे से उतारा नकाब

Bigg Boss 18 Hina Khan: बिग बॉस 18 में वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान के साथ हिना खान बतौर गेस्ट नजर आईं थीं। हिना खान ने घरवालों के साथ समय भी बिताया और कई लोगों के चेहरे से नकाब उतारे हैं।

Bigg Boss 18 Hina Khan
Bigg Boss 18 Hina Khan

Bigg Boss 18 Hina Khan: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान के साथ बतौर गेस्ट हिना खान ने स्टेज शेयर किया। हिना खान ने का सलमान खान ने बड़े ही प्यार से स्वागत किया। सलमान खान से मिलते ही हिना खान इमोशनल हो गई और अपनी जर्नी के बारे में बात करती दिखीं। हिना खान घर के अंदर भी गई और घरवालों से बात की। हिना खान ने घरवालों से बात करते हुए कई लोगों को आंडे लिया और सबके सामने कई लोगों को आईना भी दिखाया। सबसे पहले तो हिना ने शिल्पा शिरोडकर को खूब सुनाया और उनके बारे में कई चीजें घर में रिवील की। शिल्पा शिरोडकर के साथ ही हिना खान ने 4 और लोगों की सबके सामने पोल खोली है।

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर से हिना खान कहती हैं कि उनकी कन्वीनियंस वाली दोस्ती सबके टीवी पर दिख रही है। हिना ने बताया कि उन्होंने जब करणवीर को नॉमिनेट किया तब उनका मूड काफी खराब  हुआ था। हिना खान ने शिल्पा से कहा कि कोई अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करता है। नॉमिनेट करने के बाद लेम बहाने भी कोई नहीं देता है। हिना खान ने सीनियर एक्ट्रेस को सुनाते हुए उनके फैसले को निराशाजनक बताया है।

करण वीर मेहरा

बिग बॉस के घर के अंदर आते ही हिना खान ने करण वीर मेहरा को सपोर्ट किया। हिना खान ने बताया कि करण वीर मेहरा उनके अच्छे दोस्त हैं। हिना खान ने करणवीर को डांटते हुए उनको अपना स्टैंड लेने के लिए समझाया। करणवीर मेहरा को हिना ने आईना दिखाया कि कैसे शिल्पा ने उनके पीछे चाल चली है।

कशिश कपूर

कशिश कपूर के बारे में भी हिना खान ने बोला कि कैसे वो कभी इस पाले तो कभी उस पाले में भटकती रहती हैं। कशिश कपूर को हिना खान ने बताया है कि वो घर में किसी की भी सगी नहीं हैं। कशिश कपूर का असली चेहरा सामने लाते हुए हिना खान ने बताया है कि वो कभी भी किसी का साथ छोड़ सकती हैं।

यह भी पढे़ं: Anupama Spoiler: अनुपमा के सामने बेटियों के लव ट्राइंगल का पर्दाफाश, कौन बनेगी प्रेम की प्रेमिका?

अदिति मिस्त्री

बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री के बारे में बात करते हुए हिना खान ने बताया है कि वो घर में नजर नहीं आ रही हैं। हिना खान ने अदिति मिस्त्री को वाइल्ड कार्ड का मतलब समझाते हुए बताया है कि उनको पहले दिन से ही अपनी परफॉर्मेंस हाई बनाकर रखनी चाहिए थी। हिना खान ने अदिति मिस्त्री की पोल खोलते हुए बताया है कि वो बतौर वाइल्ड कार्ड घर में फुस्स होती हुई नजर आ रही हैं।

अविनाश मिश्रा  

अविनाश मिश्रा के बारे में भी हिना खान ने पोल खोल ही कि ये बहुत शातिर दिमाग हैं। बल्लून वाले टास्क में अविनाश के सर पर जब गुब्बारा फोड़ा जाता है तब हीना कहती हुई नजर आती हैं कि घरवालों इनसे बचकर ही चलो। कुल मिलाकर हिना खान ने अविनाश को मास्टरमांइड का दर्जा दिया है।

यह भी पढे़ं: एविक्ट होते ही Alice Kaushik का शॉकिंग स्टेटमेंट, इस कंटेस्टेंट की खोली पोल

 

First published on: Nov 25, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.