Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

गुणरत्न सदावर्ते  ने बिग बॉस से लिया पंगा,’वायरल भाभी’ के साथ मिलकर तोड़ा घर का सबसे बड़ा नियम

Bigg Boss 18 Rule Broken: 'बिग बॉस 18' में गुणरत्न सदावर्ते ने हेमा शर्मा के साथ मिलकर घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ा है। नियम तोड़ने के बाद गुणरत्न ने बिग बॉस से माफी नहीं मांगी है बल्कि उनसे पंगा ले लिया है।  

Bigg Boss 18 Rule Broken
Bigg Boss 18 Rule Broken

Bigg Boss 18 Rule Broken: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के पहले एपिसोड से ही फैंस को मिर्च- मसाला मिल रहा है। इस बार बिग बॉस के सीजन में सभी एक से बढ़कर एक लोग आए हैं। फेमस लोगों को आपस में भिड़ते हुए देखकर फैंस को खूब मजा आ रहा है। बिग बॉस में अभी तक कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है ना ही किसी ने लड़ाई के बीच में कोई नियम तोड़ा है। लेकिन आज यानी 9 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर का सबसे बड़े नियम को दो कंटेस्टेंट ने मिलकर तोड़ा है। ये कोई और नहीं बल्कि गुणरत्न सदावर्ते और ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा ने किया है। इन दोनों लोगों ने मिलकर ‘बिग बॉस 18’ का सबसे बड़ा नियम तोड़ है। नियम को तोड़ने के बाद से गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस को धमकी भी दी है।

‘बिग बॉस 18’ में सबसे बड़े नियम का हुआ उल्लंघन

‘बिग बॉस 18’ के नए एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घर के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन हुआ है। ये एपिसोड 9 अक्टूबर को लाइव होगा जिसमें पहली बार नियम उल्लंघन के बारे में दिखाया गया है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गुणरत्न सदावर्ते किसी नंबर को जेल में बंद हेमा को बताते हैं। इस दौरान ‘वायरल भाभी’ लाल रंग की नेल पेंट से बिंदी के पत्ते पर वो नंबर लिखती हुई नजर आती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी पढ़ें:‘सुल्तान’ सेट का स्कूटर लेकर भाग गए थे सलमान खान, फिर एक्टर ने इनको बैठकर कराई थी कस्बे की सैर 

बिग बॉस ने लगाई फटकार

हेमा शर्मा जैसे ही नंबर को लिखने लगती हैं उसी वक्त बिग बॉस की आवाज आती है।  बिग बॉस कहते हैं, “सबको पता है, इस घर के अंदर कुछ भी लिखना मना है, तो क्या ऐसा करना घर के नियम का उल्लंघन होगा? हेमा को तो अपनी गलती का अहसास हो जाता है, लेकिन गुणरत्न सदावर्ते अकड़कर जवाब देते हैं।”

गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस से लिया पंगा

बिग बॉस जैसे ही बताते हैं कि घर के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन हुआ है ये सुनकर किसी से भी उनसे माफी नहीं मांगी। बिग बॉस को जवाब देते हुए गुणरत्न सदावर्ते कहते हैं, “हम उस बात से चिंता नहीं करते, हम डाकू के खानदान से आते हैं और जो हमसे उलझ जाता है, किस तरह से क्लीन करना है, जानते हैं कानून।” ये कहते हुए गुणरत्न बिग बॉस से उल्टा पंगा ले लेते हैं। बिग बॉस द्वारा रिमाइंड कराने के बाद भी कोई भी उनसे माफी नहीं मांगता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 2 घंटे के लिए श्री अनिरुद्धाचार्य ने लिए कितने पैसे? शो से वापस आने पर बताई सच्चाई

 

 

 

 

 

 

First published on: Oct 09, 2024 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.