Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Spoiler: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में आए दिन कुछ दिलचस्प और मसालेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर विराट, सई से नफरत करने लगा है। तो दूसरी ओर पाखी, सई को घर बुलाने के लिए पापड़ बेल रही है। अबतक आपने देखा कि विनायक अस्पताल के बेड से भी गिर पड़ता है और ऐसा होता देख पाखी के होश उड़ जाते हैं। विनायक बार-बार सिर्फ सई और सवि से मिलने की जिद कर रहा है, जिसे सुन सवि को भी सई से नाराजगी हो गई है। वहीं, आने वाले एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Spoiler) में और ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
विराट को पता चलेगा विनायक से जुड़ा सच
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist) के अपकमिंग एपिसोड में पाखी, सई के आगे गिड़गिड़ाती नजर आएगी। दरअसल, विराट को पता चलने वाला है कि विनायक के पैरों ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया है, यही सच जान पाखी का दिल भी टूटने वाला है। ये बात जानने के तुरंत बाद पाखी बिना समय गवाए सई के पास पहुंचेगी। पाखी को सामने से सई से रिक्वेस्ट करते हुए उसे चव्हाण हाउस चलने को कहते देखा जाएगा। लेकिन सई ऐसा करने से साफ मना कर देगी।
चव्हाण हाउस पहुंचेगी सई
सई पहले तो मन बना चुकी होगी कि वो चव्हाण हाउस नहीं जाएगी, लेकिन पाखी के बार-बार रिक्वेस्ट करने पर उसे दया आ जाएगी। आखिरकार सई, पाखी के साथ चव्हाण हाउस चलने को राजी हो जाएगी। यही नहीं सई शहर छोड़ने की सोच को भी छोड़ देगी। एक तरफ पाखी को सई के इस फैसले से काफी राहत मिलेगी तो वहीं घर में सई के आगमन से जबरदस्त धमाका होने वाला है। परिवारवाले सई को भला-बुरा कहेंगी लेकिन सई भी सबकी बातों को नजरअंदाज करती नजर आएगी।
सवि का सच आएगा सबके सामने
शो में दिखेगा कि जगताप घर जाने से पहले सई से बात करेगा। जगताप, सई से कहेगा कि विराट को सवि का सच सबके सामने ला देना चाहिए। पहले तो सई जगताप की बात को इग्नोर कर देगी। बाद में वो खुद विराट को सच बताने का फैसला लेगी। सई, विराट को परिवार के सामने बताएगी कि सवि इसी खानदान की बेटी है। इस बात का खुलासा होते ही परिवारवालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी।