TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Gufi Paintal, Flashback: जब गुफी पेंटल को मिली थी उनकी दूसरी टांग तोड़ने की धमकी, ये था मामला

Gufi Paintal, Flashback: टीवी और बॉलीवुड जगत के दमदार एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal) ने कल आखिरी सांसे लीं। सोमवार की सुबह गुफी पेंटल का 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बीआर चोपड़ा की महाभारत में मामा शकुनी की भूमिका निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले […]

Gufi Paintal Flashback
Gufi Paintal, Flashback: टीवी और बॉलीवुड जगत के दमदार एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal) ने कल आखिरी सांसे लीं। सोमवार की सुबह गुफी पेंटल का 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बीआर चोपड़ा की महाभारत में मामा शकुनी की भूमिका निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले गुफी पेंटल सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।
गुफी ने शकुनी का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोग उन्हें ही शकुनी समझने लगे। आज भी शकुनी का जिक्र होने पर गुफी पेंटल का चेहरा ही फैंस की आंखों के सामने आता है। यह टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा किरदार था जिसे जनता से सबसे ज्यादा नफरत मिली।

टांग तोड़ने की मिली थी धमकी (Gufi Paintal Flashback)

पर्दे पर इन्हें शकुनी बनकर बड़े-बड़े षड्यंत्र करते देखकर कई बार दर्शक बुरी तरह भड़क जाते थे और इन्हें धमकियां तक दे डालते थे। एक इंटरव्यू के दौरान गुफी पेंटल ने खुलासा किया था कि जब द्रोपदी का चीरहरण हुआ और महाभारत का युद्ध शुरू हुआ तो एक दर्शक बुरी तरह भड़क गया। यहां तक की उसने गुफी पेंटल को चिट्ठी लिखी थी कि वह युद्ध बंद करवा दें वरना वह उनकी दूसरी टांग भी तोड़ देगा। इतना ही नहीं उसने डेडलाइन भी दी थी कि 1 हफ्ते में युद्ध बंद हो जाना चाहिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
ये भी पढ़ेंः बिपाशा बसु ने बताया बेटी का निक नाम, बेटी देवी के वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

सिख परिवार में हुआ था जन्म

गुफी का जन्म 4 अक्टूबर 1944 को दिल्ली के सिख परिवार में हुआ था। गुफी एक अभिनेता के साथ-साथ निर्देशक भी थे। उनके पिता गुरुचरण पेंटल पेशे से कैमरामैन थे और मां गृहिणी थी। गुफी के एक भाई भी हैं जिनका नाम कंवरजीत पेंटल है। बता दें कि गुफी की पत्नी रेखा का 1993 में ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। गुफी का सिर्फ एक बेटा है जिनका नाम हैरी पेंटल है।
ये भी पढ़ेंः मोनिका भदौरिया ने शो को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, बोलीं- आत्महत्या के आते थे खयाल

सेना छोड़ एक्टिंग में की एंट्री         

इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद गुफी ने कुछ सालों तक बिहार की सेना के लिए भी काम किया है। गुफी के दोस्त बताते हैं कि फिल्मों और धारावाहिकों में काम पाने के लिये गुफी ने जी तोड़ मेहनत की। 24 वर्ष की आयु में सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पेंटल की पहली फिल्म 1978 में रोमेंटिक कॉमेडी दिल्लगी थी। इसके बाद गुफी को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। सुहाग,मैदान-ए-जंग, देश-परदेश, दावा, धूम, महाभारत,  बर्बरीक, सम्राट एंड कंपनी जैसी तमाम फिल्मो में अपने अभिनय से उन्होंने लोहा मनवाया। गुफी को जो भी किरदार मिला, इन्होंने उसमें जान फूंक दी और दर्शकों के दिलों में अमर हो गए।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.