Bigg Boss 17: टीवी की दुनिया का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियस रियलेटी शो बिग बॉस का सीजन 17 (Bigg Boss 17) का आगाज हो गया है। होस्ट सलमान खान ने बीती रात इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से सबको रूबरू कराया है। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss 17) हाउस में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं और शो की धमाकेदार शुरूआत हुई है। जहां इस बार शो में रियल लाइफ कपल्स ने एंट्री मारी है तो वहीं, एक एक्स कपल भी शो में आया है।
यह भी पढ़ें: Dono Box Office Collection Day 11: ‘दोनों’ नहीं मचा पा रही धमाल, ‘तारा सिंह’ के बेटे की फिल्म हिट या फ्लॉप!
ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार (Bigg Boss 17)
कलर्स टीवी के चर्चित सीरियल उड़ारियां फेम ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जोड़ी बिग बॉस हाउस (Bigg Boss 17) में धमाल मचाने आई है। ईशा और अभिषेक न सिर्फ को-एक्टर्स हैं बल्कि दोनों एक्स कपल भी हैं और इन दोनों के फैंस इस एक्स जोड़ी को साथ में बिग बॉस हाउस में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है। सीरियल उड़ारियां में भले ही ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने सेकेंड लीड रोल प्ले किया हो लेकिन दोनों की पॉपुलैरिटी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी से कम नहीं है।
पहले ही दिन भिड़ गए एक्स कपल (Bigg Boss 17)
एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने पहले ही दिन सबको दिखा दिया है कि आने वाले दिनों में बिग के घर में यह दोनों जमकर हंगामा करने वाले है। बीती रात बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) की प्रीमियर नाइट पर ही इन दोनों ने शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) के सामने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। जिस तरह से दोनों के बीच टेंशन देखने को मिली है उसे देखकर ये तो यही लग रहा है कि यह एक्स कपल बिग बॉस के घर में अपने पर्सनल ईशु को लेकर भिड़ता नजर आएगा।
सैपरेशन पर तोड़ी चुप्पी (Bigg Boss 17)
जब एक्स कपल साथ में बिग बॉस के घर आए हैं तो उनके अलग होने का सवाल तो उठना लाजमी था। ऐसे में शो के प्रीमियर पर ही सलमान खान Salman Khan) ने दोनों से उनके ब्रेकअप की वजह पूछी। इस ईशा और अभिषेक दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई खुलासे किए। इस दौरान ईशा ने कहा कि अभिषेक ने उनकी खराब छवि को दिखाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस तो नेशनल टेलीविजन पर एक्टर पर उनके साथ फिजिकल वॉयलेंस करने का भी गंभीर आरोप लगाया। ईशा ने कहा, ‘किसी के साथ फिजिकल वॉयलेंट होना ऐसी बात है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।’
ईशा के आरोपों पर अभिषेक का पलटवार (Bigg Boss 17)
ईशा के आरोपों के बाद अभिषेक भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी ईशा को लेकर अपने पज़ेसिव होने की बात? को एक्सेप्ट किया है और फिजिकल वॉयलेंस को लेकर कहा कि ‘जब ये नाखुन मार रही है मेरे फेस पर तो मैं अपने आप को रोकूंगा नहीं?’ अपने बचाव में बोलते हुए अभिषेक ने जब अपनी आवाज तेज की तो सलमान खान Salman Khan) ने उन्हें रोका। इसके साथ ही उन्होंने ईशा से भी कहा कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातों का खुलासा न करने की समझ होनी चाहिए और अभिषेक को अपना बचाव करने का भी पूरा हक है। इस तरह बहश के साथ ही दोनों ने बिग बॉस हाउस (Bigg Boss 17)में एंट्री की है और अब आने वाले दिनों में दोनों के बीच की यह तकरार देखने को मिलने वाली है।