Elvish Yadav Unfollow Manisha Rani: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का कंट्रोवर्सी से कुछ खास कनेक्शन है। एक बार फिर एल्विश यादव का एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वो एक शख्स को लात-घूसे मारे दिखाई दे रहे हैं। एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अब इस बीच मनीषा रानी संग एल्विश यादव की दोस्ती में दरार की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है।
एल्विश-मनीषा की दोस्ती खत्म!
एल्विश यादव के मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ही अब खबर है कि मनीषा रानी संग यूट्यूबर की दोस्ती में दरार आ गई है। दरअसल, ‘बिग बॉस तक’ के एक्स अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसके मुताबिक, मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो कर दिया था। अब एक और स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसके साथ लिखा है कि एल्विश ने भी मनीषा को अनफॉलो कर दिया है।
Elvish Yadav also unfollowed Manisha Rani on Instagram. End of their friendship???? https://t.co/gXe0h5p8aH pic.twitter.com/GYD6PMR7qb
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) March 9, 2024
बिग बॉस में दिखी दोस्ती
गौरतलब है कि एल्विश यादव और मनीषा रानी दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री को लोग बिग बॉस ओटीटी 2 में देख चुके हैं। शो के दौरान इन दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। शो के बाद भी दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी खास काम किया था। हाल ही में झलक जीतने के बाद भी मनीशा ने एल्विश के साथ कोलाज वीडियो शेयर किया था। मगर अब अचानक इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि इस बारे में अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
एल्विश के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि एल्विश यादव ने जिस शख्स के साथ मारपीट की है, वो कोई आम इंसान नहीं है। बल्कि वो भी एल्विश की तरह ही एक यूट्यूबर है, उसका नाम मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर है। पुलिस ने मैक्सटर्न की शिकायत पर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक एल्विश यादव की गिरफ्तारी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
Full Video: #ElvishYadav beat Maxternpic.twitter.com/TPbUEFh1ja
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: विवादों से है Elvish Yadav का गहरा नाता