-विज्ञापन-

कैमरे के सामने एजाज खान ने गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को किया किस, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक एजाज खान (Eijaz Khan) और एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ‘बिग बॉस 14’ के बाद लोगों के काफी पसंदीदा कपल बन चुके हैं। इन दोनों ने अपनी लव स्टोरी को फैंस के साथ तो शेयर किया ही है, लेकिन इसी के साथ-साथ ये अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वो बात अलग है कि कई बार अपने इन तरीकों की वजह से ही ये ट्रोल हो जाते हैं। हाल ही में एजाज खान और पवित्रा पुनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पैपराजी के सामने रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।

इस कपल के प्यारे से वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जो कि देखते ही देखते वायरल होता जा रहा है। वीडियो में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान (Eijaz Khan) कैजुअल लुक में नजर आए। इतना ही नहीं मीडिया के सामने एक्टर ने पवित्रा पुनिया को गालों पर किस भी कर दिया। इस वीडियो के सामने आते ही अब लोग इन दोनों को जमकर ट्रोल करने लगे है।

एक यूजर ने एजाज खान पर तंज कसते हुए लिखा, “पवित्रा पुनिया पूरी तरह से असहज नजर आईं। और इस इंसान की तो पूरी हिस्ट्री ही सवाल उठाने लायक है।” तो वहीं एक अन्य यूजर ने कपल को ताना मारते हुए लिखा, “बेशर्म लोग…ये भी रोएगी और पछताएगी।”

एजाज खान और पवित्रा पुनिया के वीडियो पर लोगों ने इस कपल की खूब टांग खींची। एक यूजर ने तो इतना तक लिख दिया कि, “उम्मीद करती हूं कि अब एजाज को खाना खाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता होगा। भाई शादी कर लो, अब लड़की तो मिल ही गई है ‘बिग बॉस’ के शो से।” इससे इतर अगर बात करें पवित्रा पूनिया की तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here