मुंबई। सोमवार की शाम को ईद का चांद देखने के बाद आज यानि 3 मई को ईद का जश्न (Eid Celebration 2022) देशभर में देखने को मिल रहा है। ईद के खास मौके पर लोग नमाज अदा करते हुए दुआ मांगते हैं। इसी के साथ एक दूसरे से सारी पुरानी दुश्मनी मिटाकर गले मिलते हैं। एक तरीके से कहा जाए तो ये त्योहार भाईचारे का प्रतीक है। जिसमें लोग एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार और अपनेपन को बढ़ाते हैं। ऐसे में आज पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है। सऊदी अरब में तो एक दिन पहले यानि 2 मई को ही ईद मना ली गई है। ऐसे में इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम आदमी से लेकर टीवी सितारों तक हर कोई एक दूसरे को ईद की बधाईयां देता नजर आ रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर तो कई टीवी सितारों ने अपने फैंस और चाहने वालों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं, इन टीवी सितारों की दी हुई बधाईयों पर
अली गोनी
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अली गोनी ईद के मौके पर अपने भांजे-भांजियों के साथ कुछ तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को ईद की बधाई देते नजर आए। अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इसी के साथ कैप्शन में उन्होंने ईद की बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं’।
हिना खान
वहीं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ईद की मुबाकरबाद फैंस को दी है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए उनको रिप्लाई भी किया है।
एजाज खान
इसके साथ ही फिल्म और टीवी एक्टर एजाज खान ने भी ईद की बधाई देते हुए आज के दिन का अपना प्लान शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें एक्टर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि वो आज के दिन क्या करने वाले हैं।
गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान भी अपने फैंस को ईद की बधाई देने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने ये ईद अपने परिवार के लोगों के साथ मनाई और उनके साथ कुछ तस्वीरे भी शेयर की। इसी के साथ गौहर ने ये बताया कि उनकी बहन के जन्मदिन के मौके पर ही ईद की त्योहार भी आ गया। वहीं उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मिलकर नमाज अदा की और इस त्योहार को मनाया।
दिपिका सिंह
इसी बीच टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस दिपिका सिंह (Deepika Singh) ने भी फैंस को बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ईद मुबाकर’।