Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Divya Agarwal Engaged: दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के 8 महीने बाद इस शख्स से की सगाई, हो गईं ट्रोल

Divya Agarwal Engaged: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मॉडल-एक्ट्रेस ने अपने 30वें बर्थडे पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की और ये ऐलान कर दिया कि वो अब इंगेज्ड हैं। दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apoorva Padgaonkar) संग सगाई की है, […]

Divya Agarwal Engaged: दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के 8 महीने बाद इस शख्स से की सगाई, हो गईं ट्रोल
Divya Agarwal Engaged: दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के 8 महीने बाद इस शख्स से की सगाई, हो गईं ट्रोल

Divya Agarwal Engaged: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मॉडल-एक्ट्रेस ने अपने 30वें बर्थडे पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की और ये ऐलान कर दिया कि वो अब इंगेज्ड हैं। दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apoorva Padgaonkar) संग सगाई की है, और रोमांटिक तस्वीरें साझा कर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

और पढ़िएBigg Boss 16 Update: एमसी स्टैन छोड़ेंगे ‘बिग बॉस 16’! करोड़ों चुकाकर जाएंगे बाहर

Divya Agarwal ने की सगाई

दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 5 तस्वीरों की एक सीरीज साझा (Divya Agarwal Engaged) की। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। कपल को कभी हग करते तो कभी किस कर अपना प्यार जाहिर करते देखा जा रहा है। आखिरी तस्वीर में दिव्या ने अपनी अंगूठी की झलक दिखाई है। जहां दिव्या पर्पल कलर की शिमरी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। तो वहीं अपूर्व को ऑल ब्लैक अटायर में स्वैग बिखेरते देखा गया है।

कैप्शन से किया फॉरेवर साथ का वादा

दिव्या अग्रवाल ने अपनी सगाई की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर दूंगी? शायद नहीं। जीवन में और अधिक चमक आ गई और मुझे इस यात्रा को साझा करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया। उनका #BaiCo हमेशा के लिए वादा। इस महत्वपूर्ण दिन से, मैं कभी अकेली नहीं चलूंगी।’ दिव्या का ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही लाइमलाइट में छा गया है। जहां फैंस समेत सितारे भी दिव्या को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल (Divya Agarwal Troll) करना शुरू कर दिया है।

और पढ़िएVarun Sood: दिव्या अग्रवाल के इंगेजमेंट पोस्ट के बाद एक्स वरुण सूद का ट्वीट वायरल, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

नेटिजन्स ने लिया Divya Agarwal को आड़े हाथ

दिव्या अग्रवाल के पोस्ट पर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कमेंट कर लिखा है,’ओह माई गॉड…ओह माई गॉड। मैं बहुत खुश हो आप दोनों के लिए।’ इसके अलावा आरती सिंह, अशनूर कौर, जय भानुशाली और शार्दुल पंडित जैसे सितारों ने कपल को बधाइयां दी हैं। वहीं एक नेटिजन्स ने कमेंट कर लिखा है,’आप कभी अकेले नहीं चले… आप बस उस व्यक्ति को बदल रहे थे जिसके साथ आप चल रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’इतनी जल्दी सगाई…फॉरेवर बहुत बड़ा शब्द है।’ एक अन्य लिखते हैं,’मुझे इस खबर को हजम करने के लिए बहुत समय लगेगा।’

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 01:20 PM