TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

पत्नी विन्नी अरोड़ा संग धीरज धूपर ने शेयर की पूल साइड फोटो, देखें इस कपल की हॉट तस्वीर

Dheeraj Dhoopar And Vinny Arora: जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होने वाला मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के लीडिंग स्टार धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेग्नेंट पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) संग एक तस्वीर शेयर […]

Dheeraj Dhoopar And Vinny Arora: जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होने वाला मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के लीडिंग स्टार धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेग्नेंट पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) संग एक तस्वीर शेयर की है। जो के अब हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है। इस तस्वीर में धीरज धूपर पिंक कलर के शॉर्ट्स में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा संग बेहतरीन पोज देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने इस फोटो में पिंक कलर की बिकिनी पहनी है। वायरल हो रही इन तस्वीरों में धीरज धूपर और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा पूल साइड पर दिखाई दे रहे हैं। धीरज धूपर की इस तस्वीर पर फैंस के अलग-अलग कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने तो एक्टर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनसे ये तक पूछ लिया कि आखिर उन्होंने कुंडली भाग्य क्यों छोड़ा? तो वहीं, एक इंटरनेट यूजर ने इस स्टार कपल को किंग और क्वीन का टैग तक दे दिया। ऐसे में धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल होती जा रही है।   और पढ़िए – बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की केयर करने पर ट्रोल हुईं तेजस्वी, यूजर्स बोले-इतनी नौटंकी   जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीवी स्टार धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) अपने घर में जल्द ही एक नन्हें मेहमान का वेलकम करने वाले हैं। ये कपल अपने बच्चे के आगमन के लिए बेहद एक्साइटेड है। ऐसा बताया जा रहा है कि धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर की डिलीवरी अगस्त के महीने में होने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने तीसरे प्रेग्नेंसी फेज में हैं। कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने एक बेहतरीन बेबी शॉवर भी रखा था।   और पढ़िए – तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से की सगाई, शेयर की खास तस्वीरे   धीरज धूपर टेलिविजन के एक जाने-माने स्टार हैं। वो टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में अपने किरदार से सबको एंटरटेन करते आए हैं, उन्होंने करण लूथरा का किरदार निभाकर हर तरफ पॉपुलैरिटी बटोरी। ऐसे में अब एक्टर के इस टीवी सीरियल को अलविदा कहने की भी खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा एक्टर अपने आने वाले सीरियल में एक्ट्रेस सुरभि चांदना को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। इसी के साथ पता चला है कि एक्टर के आने वाले इस टीवी सीरियल का नाम 'शेरदिल शेरगिल' है।   यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें    Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.