Sonarika Bhadoria: मनोरंजन जगत में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री हर तरफ शादी का माहौल है। टीवी के पॉपुलर शो ‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ यानी सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) भी दुल्हन बनने को तैयार हैं। दो दिन बाद एक्ट्रेस की शादी है। मगर उससे पहले ही कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से सोनारिका के फैंस परेशान हो गए हैं।
शादी से दो दिन पहले ही बीमार हुईं ‘पार्वती’
दरअसल, शादी के दो दिन पहले ही सोनारिका की तबीयत खराब हो गई है, जहां एक तरफ घर में शादी का माहौल सेट है। तो वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं है। इस बात की जानकारी खुद सोनारिका (Sonarika Bhadoria) ने अपने इंस्टाग्राम हैडल के जरिए शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही है।
आखिर क्यों सोनारिका को लगाई गई ड्रिप
शेयर की गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि ड्रिप लगने के बाद सोनारिका काफी खुश हैं। मगर उनके फैंस ये देखकर चिंता में आ गए हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ड्रिप लगाई गई है, लेकिन आप परेशान न हो, सोनारिका बिल्कुल ठीक हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले IV यानी (इंटरावेनस थेरेपी) ले रही हैं, जिससे की उनकी बॉडी को जरुरी न्यूट्रीयेन्ट्स मिल सके।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Ishaan Khattar की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Chandni Bainz? वैलेंटाइन डे पर संग नजर आए कपल
‘देवों के देव महादेव’ से मिली पहचान
बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने साल 2022 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से एंगेजमेंट की थी। वहीं, अब एक्ट्रेस 18 फरवरी को शादी रचाने वाली हैं। सोनारिका को ‘देवों के देव महादेव’ से काफी पॉपुलरटी मिली थी।