Rupal Patel on Devoleena Wedding: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee) की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर देवोलीना की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद सेलेब्स से लेकर देवोलीना के सभी फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि देवोलीना ने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से अपनी को-स्टार रूपल पटेल को शादी में नहीं बुलाया। इस बात का खुलासा रूपल ने खुद किया है।
और पढ़िए –Devoleena Ki Shaadi: देवोलीना भट्टाचार्जी ने की शादी? इंटरनेट पर छाया वीडियो
रूपल नहीं बन पाईं देवोलीना की शादी का हिस्सा
टीवी एक्ट्रेस रूपल ने देवोलीना की शादी हो जाने की बात पर हैरानी जताई है। देवोलीना रूपल की को-एक्टर होने के साथ-साथ उनकी दोस्त भी हैं। रूपल को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनकी मित्र शादी कर रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में रूपल ने बताया कि ‘सच कहूं तो मैं इन दिनों छुट्टियों पर थी और आज ही मुंबई आई हूं। मुझे यह भी नहीं पता कि देवोलीना शादी कर रही हैं। वह मेरी करीबी दोस्त होने के साथ-साथ को-एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं और हम एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। लेकिन शादी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। हो सकता है कि देवोलीना ने जल्दी में शादी करने का फैसला लिया है।’
और पढ़िए –Aishwarya-Neil Video: नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा का दुबई में धमाल, जमकर थिरका कपल
पति के साथ नजर आई देवोलीना
देवोलीना ने शादी के बाद आखिरकार अपने पति के साथ तस्वीरें साझा कर दी हैं। शादी के खबरों के समय से ही सभी उनके पति के बारे में जानना चाहते थे। कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि उनका पति आखिर है कौन। इसी बीच हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि देवोलीना किसके साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने शादी के लिए पति के रूप में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) को चुना है।
कपल की शादी की तस्वीरों ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। उनके फैंस भी इस खबर के बाद खुश हो गए हैं। देवोलीना की शादी से जुड़े पोस्ट पर सभी जमकर रियेक्ट कर रहे हैं। पोस्ट शेयर होने के साथ ही इसपर अबतक 52 हजार से भी ज्यादा लाइकस आ चुके हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें