Chhoriyan Chali Gaon: जी-टीवी का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ इन दिनों लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है। शो में हसिनाओं को गोबर उठाते और भैंस का दूध निकालते हुए देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शो में आए दिन हसिनाओं को अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं, जिसमें कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो का नया एपिसोड हाल ही में रिलीज किया गया। जिसमें हसिनाएं नंबर वन छोरी बनीं और एक ऐसी छोरी को नॉमिनेट किया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। चलिए जानते हैं कि नंबर वन छोरियों ने किसे नॉमिनेट किया है।
2 छोरिया बनी नंबर वन?
नए एपिसोड में शो के होस्ट रणविजय सिंह ने सभी छोरियों को गोबर इकट्ठा करने का टास्क दिया। इस टास्क को एरिका पैकर्ड और रेहा सुखेजा ने जीता और शो की छोरी नंबर वन बन गई। इसके बाद नियम के अनुसार दोनों छोरियों ने किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया। एरिका और रेहा ने एक ऐसी छोरी को नॉमिनेट किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एरिका और रेहा ने ऐश्वर्या खरे को गोबर से बनी माला पहनाते हुए नॉमिनेट कर दिया।
दोस्त ने किया दोस्त को नॉमिनेट
एरिका और रेहा ने जैसे ही ऐश्वर्या को गोबर से बनी माला पहनाई, हर कोई हैरान रह गया। ऐसा इसलिए था क्योंकि ऐश्वर्या और एरिका अच्छी दोस्त थीं। ऐश्वर्या के नॉमिनेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस नॉमिनेशन को लेकर ऐश्वर्या ने रोते हुए कहा कि उन्हें इसका काफी ज्यादा बुरा लग रहा है कि एरिका ने उन्हें नॉमिनेट किया। उन्होंने आगे कहा कि टास्क में अपना 100 प्रतिशत देने के बाद भी आखिर में वे नॉमिनेट हो गईं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो डॉक्टर? जिसके साथ Bigg Boss के नाम पर हुई लाखों की ठगी, वीडियो वायरल
कैसे बनीं छोरी नंबर वन?
इस बार टास्क में छोरियों को अपने पार्टनर के साथ टीम वर्क करते हुए परफॉर्म करना था। इसमें रेहा ने एरिका को अपने पार्टनर के तौर पर चुना। रेहा और एरिका ने इस कॉम्पीटिशन में कृष्णा श्रॉफ और अंजुम फाकिह को कांटे की टक्कर दी। एरिका और रेहा की जोड़ी ने टास्क में कृष्णा और अंजुम को हराकर छोरी नंबर वन का टाइटल जीत लिया।