Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट रिवील हो चुके हैं। वहीं नेटिजन्स विनर भी प्रेडिक्ट कर रहे हैं। ये शो टीवी का फेवरेट शो बन गया है। मेकर्स ने टीवी की जानी-मानी हस्तियों को इसमें जोड़ा। साथ ही ये सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीन जजेस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं शो के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शुरू कर दी गई है। शो में बिग बॉस विनर एंट्री करने वाले हैं। साथ ही वो टॉप फाइनलिस्ट्स का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। आइए आपको भी बताते हैं हम किस विनर की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट
शो के 5 फाइनलिस्ट्स
शो में कंटेस्टेंट्स के रूप में तेजस्वी प्रकाश , निक्की तंबोली, गौरव खन्ना , दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी , राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शामिल हुए थे। हालांकि इनमें से सिर्फ 5 सदस्य ही शो में रह गए है, जो टॉप 5 फाइनलिस्ट बने। इनमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया और फैसल शेख शामिल हैं।
Teju looking so pretty
Shoot is going on
Munawar is also there#CelebrityMasterChef
#TejasswiPrakash pic.twitter.com/vGMoeQSCcv— Queen (@Queen2710462081) March 2, 2025
मुनव्वर फारूकी करेंगे चीयर
वहीं ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस 17 के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी कंटेस्टेंट्स को चीयर करते नजर आएंगे। हाल ही में उन्हें शो के सेट पर जजेस के बीच देखा गया। वहीं सेट से एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है इसमें मुनव्वर फराह खान के साथ खड़े हैं। उनकी मौजूदगी ने फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है।
शो से इन सदस्यों का कटा पत्ता
शो से पिछले हफ्ते अर्चना गौतम का पत्ता कट चुका है। वो अपनी डिश से जजेस को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहीं और उन्हें एविक्ट कर दिया गया। इससे पहले दीपिका कक्कड़ भी कंधे की चोट में लगने की वजह से शो से बाहर हो गई हैं। वहीं शो से अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का, चंदन प्रभाकर, उषा नाडकर्णी और कबिता सिंह भी आउट हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: कितनी बदल गई आमिर की हीरोइन, पहचान पाना हुआ मुश्किल, देखें वीडियो