Elvish Yadav Arrest: बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर कानूनी शिकंजा कस गया है। फेमस यूट्यूबर राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार हुए हैं। एल्विस पर अपनी पार्टियों में सांपों के जहर परोसने का आरोप लगा है। बीते दिन ही एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस का टॉपलेस वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, फोटोशूट के लिए भूल बैठी सारी शर्म
कोटा से गिरफ्तारी (Elvish Yadav Arrest)
ऐसी खबर सामने आ रही थीं कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) को राजस्थान के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब यह जानकारी सामने आई कि कोटा के सुकेत में ग्रामीण पुलिस ने उसे नाकेबंदी के दौरान एल्विश की कार को पकड़ा था। बिग बॉस ओटीटी विनर को हिरासत में लेकर करीब 20 मिनट तक पूछताछ भी की गई। मगर फिर पुलिस ने उन्हें जाने दिया। हालांकि कोटा ग्रामीण पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया है।
एल्विश पर लगे आरोप (Elvish Yadav Arrest)
दरअसल, एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट भेजने के साथ-साथ कई और गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का जहर बरामद किया था। वहीं, एल्विश को इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। यूट्यूबर पर नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टिया ऑर्गनाइज कराने का आरोप भी लगा है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस विनर रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाया करते थे और उन्हें स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।
यह है पूरा मामला (Elvish Yadav Arrest)
बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही एल्विश के 5 साथी राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को आरोपियों के पास से 9 जहरीले सांप मिले। मामले की जानकारी मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA ने दी थी। इसके साथ यह भी दावा किया गया है कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट भी कराते हैं।