Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Bigg Boss OTT 2: साइरस ब्रोचा को क्यों छोड़ना पड़ा शो, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Bigg Boss OTT 2: एक वीडियो शेयर कर साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से बाहर निकलने की वजह का खुलासा किया है।

Bigg Boss OTT 2: साइरस ब्रोचा को भला अब कौन नहीं जानता होगा। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 ने साइरस को एक नहीं पहचान दिलाई है। हालांकि कम समय में ही उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा। अब शो भी खत्म हो गया है। इस बीच साइरस ने शो से बेघर होने की असली वजह भी बताई है। चलिए जानते हैं क्या बताया ब्रोचा ने।

साइरस ब्रोचा ने बताई असली वजह

दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक हफ्ते से भी कम समय हुआ है। कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा ने शो से बाहर निकलने की असली वजह का खुलासा किया है। जबकि दूसरी ओर निर्माताओं ने बताया था कि कॉमेडियन के परिवार में अचानक मेडिकल इमरजेंसी आ गयी थी जिसके कारण उन्हें बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा था। इन सब के बीच ब्रोचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इन सभी अटकलों को खारिज किया है।

शो छोड़ने है कोई और वजह

साइरस ने बताया कि शो को बीच में छोड़ने का कारण फैमिली इमरजेंसी नहीं है बल्कि असली वजह है लीशियस (Licious) कंपनी से मिले ऑफर में शामिल होना। कॉमेडियन ने आगे बताया कि लीशियस ने एक रिवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसे लीशियस इनफिनिटी के नाम से जानते हैं। इस प्रोग्राम में मांस की हर खरीद पर ग्राहक को कुछ कैश बेनिफिट मिलेगा। यह अनलिमिटेड ऑर्डर पर लागू होता है। ब्रोचा ने कहा, “मैंने सीजन को बीच में इसलिए छोड़ दिया क्योंकि मेरे पसंदीदा मांस ब्रांड – लीशियस ने अपना इनाम कार्यक्रम – लीशियस इनफिनिटी लॉन्च किया है और मुझे नॉनवेज बहुत पसंद है। इस प्रस्ताव को मैं मना नहीं कर सका और बिग बॉस के शो को बीच में मुझे छोड़ना पड़ा।

कब शुरू हुआ था ओटीटी सीजन 2 

गौरतलब है कि सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इस साल 2023 में 17 जून से शुरू हुआ था। इस शो में कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार, पुनेट सुपरस्टार, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व वाइफ आलिया सिद्दीकी, एक्ट्रेस पलक पुरसवानी, आकांक्षा पुरी, आशिका भाटिया, टीवी एक्ट्रेस फलक नाज, कॉमेडियन साइरस ब्रोचा, टीवी एक्टर अविनाश सचदेव, लेबनानी मॉडल और एक्टर जद हदीद, टीवी अभिनेत्री जिया शंकर, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, देविका धुर्वे, एल्विश यादव और पूजा भट्ट कंटेस्टेंट रहें। हालांकि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बने हैं। इस शो का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को जिओ सिनेमा टीवी पर स्ट्रीम किया गया था।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here