Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हर एक टास्क में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस बार वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने जहां तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद को फटकार लगाई. वहीं, फरहाना भट्ट और मालती चाहर के गेम की तारीफ की. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें तान्या मित्तल और अमाल मलिक आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि तान्या और अमाल के बीच ये लड़ाई क्यों हुई?
तान्या-अमाल के बीच हुई लड़ाई
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक एक बार फिर से लड़ते हुए दिखाई दिए. इस बार दोनों की लड़ाई बर्तन धोने को लेकर शुरू हुई. झगड़े के दौरान अमाल मलिक ने तान्या से कहा कि तू जो एजेंडा चला रही है ना कि तूने मेरे लिए काम किया है. अब मैं तेरे काम करके सारा हिसाब क्लियर कर रहा हूं. इस पर तान्या कहती हैं कि तूने बहुत कप धुलवाएं हैं मुझसे.
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में अब क्या होगा आगे? करीब आएंगे नोइना और मिहिर
गिलास धोने पर शुरू हुआ बवाल
इसके बाद अमाल जवाब में कहते हैं, ‘ढोंग रचा जाता है इस घर में कि मैं तो इस तरह से बात ही नहीं कर सकती. मैं तो कितनी भोली हूं, मैं बहुत ही धार्मिक हूं.’ इसके बाद तान्या कहती हैं, ‘वो इस तरह की हरकतें न करें.’ फिर तान्या से अमाल कहते हैं कि वो अपना गिलास न धोए. इस पर तान्या जवाब देती हैं कि उनका जो मन करेगा, वो वहीं करेंगी.
Tomorrow Episode Promo: It's Amaal Mallik VS. Tanya Mittalpic.twitter.com/OMlH48KSJv
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 16, 2025
कुनिका के बेटे की घर में एंट्री
बता दें इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ के घर में कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स की एंट्री होगी. सबसे पहले कुनिका सदानंद के बेटे आयान घर में आएंगे. जहां आयान अपनी मां का हौसला बढ़ाएंगे. वहीं, घरवालों को बाहर की दुनिया से रूबरू भी करवाएंगे.