Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss ने पलटा गेम, जेल से ‘भाभी’ चलाएंगी घर, घरवालों में बैठा डर

Bigg Boss 18 Viral Bhabhi: रियलिटी शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इसमें वायरल भाभी बतौर कंटेस्टेंट आई हैं जो अब बिग बॉस की जेल में जाते ही वायरल हो गईं। अब बिग बॉस ने सारा गेम पलटकर भाभी के हाथ में घर की कमान सौंप दी है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Viral Bhabhi: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का 6 अक्टूबर 2024 को आगाज हो चुका है। इस बार शो में दमदार कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी है जिसमें ‘वायरल भाभी’ (Viral Bhabhi) उर्फ हेमा शर्मा (Hema Sharma) भी शामिल हैं। पहले ही दिन वायरल भाभी को जेल हो गई जिससे वो बहुत दुखी थीं। वो लगातार बिग बॉस से जेल से बाहर आने की गुजारिश कर रही थीं। लेकिन फिर बिग बॉस ने ऐसा गेम पलटा कि कैदी बनी हेमा घर की मालकिन ही बन गईं और अब उनके इशारों पर ही घर के सदस्य काम कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

जेल में आया फोन जिसने पलटा गेम

इस बार बिग बॉस 18 में जेल वाला कॉन्सेप्ट दोबारा आया है। हालांकि इस बार वाली जेल पहले वाली जेल से बहुत अलग है। पहले ही दिन घर में आते ही अच्छाई के चक्कर में हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी को जेल हो गई। दरअसल चाहत पांडेय को जेल में रहने की सजा मिली थी और ये भी कहा था कि अगर वो किसी और को मना लेते हैं तो वो जेल में जाने से बच सकती हैं। ऐसे में हेमा को जेल की सजा हुई और बाद में उन्हें इस बात का पछतावा हुआ। लेकिन बिग बॉस के एक फोन ने घर का सारा गेम पलट दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पति के नाम से श्रुतिका को किसने छेड़ा? बोलीं- दिमाग में गलत खयाल आ रहे…

भाभी को मिली हुकूमत

भाभी को जहां पहले जेल में रहने का पछतावा था वहीं अब उन्हें वहां रहना अच्छा लग रहा है। अब हाथ में पावर जो आ गई है तो भला अच्छा कैसे नहीं लगेगा। जी हां, बिग बॉस ने फोन कर जेल में रहने वाले बग्गा और हेमा को कहा कि उन्हें जेल में रहते हुए राशन को बांटने की पावर दी जाएगी। वो जिसे चाहें अपने हिसाब से राशन दे सकते हैं। लेकिन अगर वो जेल से बाहर आना चाहते हैं तो ये पावर उन्हें नहीं मिलेगी पावर।

बदले भाभी के तेवर

जेल जाने के बाद दुखी सी रहने वाली वायरल भाभी के अचानक से ही पावर आते ही तेवर बदल गए। जी हां, जैसे ही उन्हें राशन बांटने की शक्ति मिली तो उन्होंने घरवालों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सारा राशन जेल में है और वो अपने हिसाब से ही घरवालों को दे रही हैं जिसके लिए घरवाले काफी मिन्नतें कर रहे हैं। अब बिग बॉस ने सारा गेम पलट दिया है और भाभी जेल में बैठकर ही सारा घर चलाएंगी जिससे घरवाले डर गए हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है असली Bigg Boss? जिसके इशारों पर काम करते हैं Salman Khan

First published on: Oct 09, 2024 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.