Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में पहली लव स्टोरी की दस्तक! चेहरे पर ‘मुस्कान’, मिल गया ‘शहजादा’

Bigg Boss 18 First Love Story: बिग बॉस 18 का बीते दिन दूसरा एपिसोड आया था, जिसमें शहजादा धामी और मुस्कान बामने के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आए...

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami Muskaan Bamne

Bigg Boss 18 First Love Story: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का घर हो और प्यार के फूल न खिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का आगाज हो गया है। इसमें भी दूसरे ही दिन दो कंटेस्टेंट यानी मुस्कान बामने (Muskaan Bamne) और शहजादा धामी (Shehzada Dhami) के बीच प्यार के बीज पड़ते नजर आए। जिनके नाम हैं हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि शो में प्यार के फूल खिले हों। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनके प्यार की शुरुआत घर के अंदर ही हुई, कुछ का प्यार परवान चढ़ा और कुछ के रिश्ते बाहर आते ही टूट गए। अब ये जानते हैं कि इस बार घर में शहजादा और मुस्कान की लव स्टोरी क्या रंग लाती है।

शहजादा को इनोसेंट लगी मुस्कान

बिग बॉस 18 में जहां एक तरफ खाने की लड़ाई हो रही है। कोई जेल में बैठा परेशान है तो किसी को इस बात की टेंशन है कि आने वाले दिनों में क्या होगा। वहीं दो लोग ऐसे भी हैं जो अपने आप में ही खोए हुए हैं। ये और कोई नहीं बल्कि शहजादा धामी और मुस्कान बामने हैं। बीते दिन के शो में दिखाई दिया कि शहजादा मुस्कान को देख कहते हैं कि मैंने तुम्हारे बारे में जितना सुना, लेकिन जब मैंने यहां आकर देखा तो पता चला कि तुम कितनी इनोसेंट हो।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss ने पलटा गेम, जेल से ‘भाभी’ चलाएंगी घर, घरवालों में बैठा डर

मुस्कान का फेस है पॉजिटिव

शहजादा और मुस्कान एक दूसरे में खोए हुए बैठे थे और शहजादा ने मुस्कान की तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हारा फेस बहुत पॉजिटिव है। चुपचाप बैठी रहती हो किसी से ज्यादा बोलती नहीं हो। तुममे मुझे रियल इनोसेंट नजर आती है कि वो क्या होती है। इस बात को सुन मुस्कान मुस्कुरा दी।

मुस्कान ने भी शहजादा को कही दिल की बात

जहां शहजादा मुस्कान की तारीफों के पुल बांध रहा था। वहीं मुस्कान ने भी अपने दिल की बात कही। जब शहजादा ने कहा कि तुम बहुत अच्छी और इनोसेंट हो। तुममे रियस इनोसेंट दिखाई देती है तो मुस्कान हंस पड़ीं और बोलीं कि उन्हें लगता है कि इससे पहले उन्होंने किसी से भी इतनी देर बात नहीं की है। पहली बार किसी से इतनी देर बात की है। इस बात पर शहजादा बोलता है कि मुझे लगता है कि तुम दुनिया की सबसे इनोसेंट लड़की हो। अब इन बातों को सुन तो कोई भी कह सकता है कि दोनों के बीच में क्या चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में दूसरे ही दिन हुई बिस्तर की लड़ाई, अच्छी नींद की ‘चाहत’ में भिड़ा ‘वैंपायर’

First published on: Oct 09, 2024 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.