Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

कौन हैं Kanwar Dhillon? एलिस कौशिक को दिया प्यार में धोखा

Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon:'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक को कंवर ढिल्लन के नाम पर रोते हुए देखा गया है। आइये बताते हैं कि कौन हैं कंवर ढिल्लन और उनके एलिस कौशिक के साथ रिश्ते के बारे में।

Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon
Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon

Alice Kaushik Boyfriend Kanwar Dhillon: कंवर ढिल्लों टीवी के फेमस स्टार में से एक हैं। कंवर आज-कल ‘बिग बॉस 18’ से चर्चा में बने हुए हैं जब से एलिस कौशिक ने उनके बारे में घर में बात करना शुरू किया है। हाल ही में कंवर अपने बयानों की वजह से एलिस के आंसुओं के कारण बन गए हैं। ‘बिग बॉस 18’के लेटेस्ट एपिसोड से एक्टर की चर्चा तेजी से हो रही है जब शो के होस्ट सलमान खान ने खुद एलिस को कंवर के बारे में बताया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं कंवर ढिल्लों और चर्चा में क्यों बने हैं एक्टर।

टीवी के फेमस एक्टर हैं कंवर ढिल्लों

कंवर ढिल्लों टीवी के फेमस एक्टर हैं। कंवर ढिल्लों पिछले लगभग 9 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। कंवर ढिल्लों बॉलीवुड एक्टर दीप ढिल्लों के बेटे हैं। कंवर को टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में शिवा बनकर घर-घर में पहचान बनाई है। कंवर ने कुछ और भी फेमस शोज में काम किया है जैसे ‘द बडी प्रोजेक्ट’ में कुणाल की भूमिका निभाई है। ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2’ में आदित्य व्यास भटनागर की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता। ‘दो दिल एक जान’ में विधान नायक, ‘पिया रंगरेज’ में अर्जुन सिंह,’इंटरनेट वाला लव’ ‘हम हैं ना’ जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं।

एलिस और कंवर का रिलेशन

टीवी का शो ‘पांड्या स्टोर’ में कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक ने साथ में काम किया था। दोनों लोग कई सालों से रिलेशन में हैं। कपल कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक की मुलाकात सीरियल के सेट पर हुई थी। कपल को अक्सर सोशल मीडिया पर एकसाथ फोटो पोस्ट करते हुए देखा जाता है। कंवर ढिल्लों को कई बार एलिस कौशिक को ‘बिग बॉस 18’ में सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट करते हुए देखा गया है। एलिस कौशिक ने भी कंवर का कई बार बिग बॉस के घर में जिक्र किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने एलिस बॉयफ्रेंड की बताई सच्चाई

सलमान खान ने घरवालों के साथ दिवाली मनाने के पहले कई पटाखे फोड़े हैं। पहले रजत दलाल की क्लास लगाई फिर ऐलिस को उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के बारे में बताया सलमान ने कहा, ‘जिसे आप अपना बॉयफ्रेंड बताती हैं और आपने ये भी कहा था कि उन्होंने आपको  प्रपोज  किया है कंवर ने बाहर इन सब से इंकार कर दिया है। कंवर का मानना है कि आप झूठ बोल रही हैं।’ ये सब सुनकर ऐलिस खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट फूट कर रोने लगीं। वहीं बिग बॉस के घर में ऐलिस को ईशा और करण से बॉयफ्रेंड कंवर के बारे में बातचीत करते हुए देखा गया है। इसी बीच कंवर का एक इंटरव्यू बाहर वायरल हो रहा। इसमें वह कह रहे हैं कि ऐलिस को उन्होंने कभी प्रपोज नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की महाफ्लॉप फिल्म, देखते ही चकरा गया था फैंस का सिर; गुस्से में तोड़ दी थी सीटें

 

 

 

 

 

First published on: Nov 01, 2024 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.