Bigg Boss 18 का बीता हफ्ता कशिश और अविनाश का फ्लर्टिंग का मामले ने मेकर्स का ध्यान खींचकर रखा। बिग बॉस 18 में हुए इस वाक्या का वीडियो क्लिप भी दिखाया गया जिसने घरवालों का पॉइंट ऑफ व्यू चेंज कर दिया। कशिश-अविनाश से जुड़े इस मुद्दे पर घर में कोर्ट बैठी, वो वीकेंड के वार भी सलमान के सामने छाया रहा। कशिश ने सारा पर पूरा ब्लेम डालने की कोशिश की थी लेकिन बाजी पलट गई। सारा ने घरवालों के कशिश के पूरे प्लान को समझाया है अब वो एक्सपोज हो गई हैं। घरवालों द्वारा उन पर उंगली उठाने पर वो काफी डर गई हैं। इस मामले में उन्होंने शिल्पा से जाकर बात की है जिसके बाद कशिश की टेंशन और बढ़ गयी है।
शिल्पा ने दिखाया कशिश को आइना
बीते एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर को पास जाकर कशिश कपूर बाद करती हैं। शिल्पा को कहते हुए देखा गया, “ये शो किसी को पुल डाउन करने के लिए नहीं है। सच कहूं तो हमने जो वीडियो देखा उसमें वो ‘अविनाश’ तुमसे फ्लर्ट करते वक्त वो काफी अनकंफर्टेबल था। लेकिन तुम ‘कशिश’ फ्लर्ट करती ही जा रही थी।”
View this post on Instagram
इसके बाद शिल्पा ने कहा, “लोग तुम्हें नेशनल टीवी पर देख रहे हैं। क्या तुम चाहती हो कि लोग तुमको गलत नजरिये से देखें? क्या तुम्हें अच्छा लगेगा? जब तुम अपने आपको उस जोन में देख पाओगी? तुम्हारे माता-पिता भी तुम्हें देख रहे हैं। सोचो कि ये पूरे सीन को सबने देखा होगा। ये सब तुम्हारे बारे में है, तुम्हारी लाइफ के बारे में है। तुम्हारे फ्यूचर के बारे में हैं। ये तुम खुद को किस तरह से बनाना चाहती हो उसके बारे में है।
गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहती हैं कशिश
शिल्पा की बातें सुनकर कशिश कपूर काफी धीमी आवाज में बोलती हैं कि उनको काफी फिक्र हो रही है। कशिश बताती हैं कि उन्होंने गलतफहमी और उससे होने वाली दिक्कतों को दस महीनों तक संभाला है। वो समझ रही हैं कि क्या होती है वो सिचुएशन और वो ये सब दोबारा नहीं दोहराना चाहती हैं। इसका जबाब देते हुए शिल्पा कहती है कि उन्हें नहीं पता कि वो इसपर क्या कहें।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:Ambani house में Salman का बर्थडे सेलिब्रेशन, जामनगर से वायरल हुए ये वीडियो
शिल्पा ने बढ़ाई कशिश की टेंशन
कशिश कपूर ने शिल्पा से पूछा, “क्या मैंने अपनी इमेज खराब कर ली है?” इसका जबाब शिल्पा नहीं देती हैं बल्कि वो कहती हैं, “मेरे पास इसका जवाब नहीं है।” फिर कशिश टेंशन में बोलती हैं, “मतलब मैं फंस चुकी हूं?” इसका जवाब देते हुए शिल्पा बोलती हैं, “उनको नहीं लगता है कि कोई भी सिचुएशन ऐसी होती है लाइफ में जो इरिवर्सिबल है।” फिर कशिश बोलती हैं कि कुछ चीजें होती हैं। शिल्पा उसको इग्नोर करते हुए सोने के लिए बोलती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह का एक और झूठ रिवील, बाहर के बॉयफ्रेंड का नाम आया सामने