Ankita Lokhande In Naagin 7: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को खत्म हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अब भी मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान के इस सुपरहिट शो का हिस्सा रही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande In Naagin 7) भले ही विनर न बन पाईं, लेकिन एक्ट्रेस ने घर के अंदर जमकर लाइमलाइट लूटी हैं।
नागिन 7 में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे
इस बीच लंबे समय से ऐसी खबरें भी सामने आ रही थीं कि अंकिता लोखंडे को एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन 7’ का ऑफर मिला है। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि शो में ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री कंफर्म हो गई है, लेकिन अब इन खबरों पर अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है। पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने निजी जिंदगी और आने वाले प्रोजेक्ट पर बात की।
एकता कपूर के शो को लेकर क्या बोलीं अंकिता
साक्षात्कार के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ (Ankita Lokhande In Naagin 7) का हिस्सा बनने वाली हैं? जिसके जवाब में अंकिता ने कहा,’मैं यह सीरियल नहीं कर रही हूं। अभी सिर्फ फिल्म पर काम चल रहा है। वीर सावरकर मार्च में रिलीज हो रही है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं क्योंकि बिग बॉस के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है। बिग बॉस में भी मैंने मेरी एक्टिंग को मिस किया है। मैं वहां भी लाइट कैमरा एक्शन जैसी चीजें मिस कर रही थी।’
यह भी पढ़ें- Naagin 7: एकता कपूर की ‘नागिन’ बनने से ये हसीनाएं कर चुकी हैं इनकार, क्या अंकिता लोखंडे करेंगी ऑफर स्वीकार
नागिन में नजर आएंगे अभिषेक कुमार
बता दें कि ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ‘नागिन 7’ में अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार एक साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।