Bigg Boss 17 Contestant Sana Raees Khan Profile: टीवी पर बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17) शुरू हो गया है और हर साल की तरह इस बार भी नए ट्विस्ट के साथ शो ने छोटे पर्दे पर एंट्री ली है। इस बार बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में दिल, दिमाग और दम का खेल देखने को मिलने वाला है। इसकी थीम काफी यूनिक है और इस बार के सभी भी लाजवाब हैं। शो में एंट्री लेने वालों में एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है जिसका नाम सना रईस खान है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 17 में एक्स कपल अभिषेक और ईशा मालवीय की तकरार, फिजिकल वॉयलेंस बना ब्रेकअप की वजह
कौन है सना रईस खान (Bigg Boss 17 Contestant Sana Raees Khan Profile)
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का आगाज 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी हो गया है। सीजन 17 में कुल 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी है जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं। इन 8 लेडीज में से एक नाम सिर्फ ऐसा है जिसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है जबकि वो फिल्मी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं रखती है। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 17 की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट सना रईस खान की। जो एक फेमस क्रिमिनल लॉयर हैं। चलिए बताते हैं कि सना के नाम पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
आर्यन खान केस से जुड़े हैं तार
क्रिमिनल लॉयर सना रईस खान का नाम इसलिए भी ज्यादा उछल रहा है क्योंकि ये एक नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में भी सामने आ चुका है। जी हैं सना रईस के तार किंग खान के बेटे आर्यन खान के केस से जुड़े हैं, सना आर्यन के ड्रग केस को बहुत करीबी से देख चुकी हैं। क्रिमिनल लॉयर सना बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई मामलों पर बहस करती हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
क्या है ड्रग केस से कनेक्शन (Bigg Boss 17 Contestant Sana Raees Khan Profile)
बता दें कि साल 2021 में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को मुंबई में एक क्रूज से छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले ने किंग खान के बेटे की वजह से खूब तूल पकड़ा था और हर न्यूज चैनल पर उस समय ये मामला चर्चा का विषय होता था। ड्रग केस में सना रईस खान ने आर्यन खान के दोस्त और इस मामले में पकड़े गए एक अभियुक्त एविन साहू की तरह से दलील पेश की थी। दिलचस्प बात ये है कि ड्रग केस में एविन को ही सबसे पहले जमानत मिली थी।
आर्यन खान को भी मिली जमानत
उस समय सना रईस खान ने कोर्ट में दलील पेश की थी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कराई गई जांच में एविन और आर्यन की बॉडी में ड्रग्स नहीं पाया गया था। इसी दलील के बल पर एविन को जमानत मिली थी। इतना ही नहीं सना की दलील का इस्तेमाल करके ही बाद में ही आर्यन खान को कोर्ट से बेल मिली थी। एविन को जमानत दिलाने के बाद उनकी वकील सना का नाम खूब सुर्खियों में छाया था।
सलमान खान ने सुझाया नाम
गौर करने वाली बात ये है कि सना रईस खान का नाम शो के होस्ट सलमान खान ने खुद बिग बॉस मेकर्स को सुझाया है। बिग बॉस 17 को आखिरी मोमेंट पर मिस वर्ल्ड 2010 मनस्वी ममगई के छोड़ने के बाद सना की एंट्री शो में कराई गई है। आर्यन खान के ड्रग केस के अलावा सना रईस खान इंद्राणी मुखर्जी की वकील भी रह चुकी हैं। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में छह साल से जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने वाली भी सना ही हैं।